पंजाब विधानसभा में गुरुवार (9 मार्च) को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) से जुड़े मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. आम आदमी पार्टी के सदस्यों के साथ वाकयुद्ध के बाद कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया. विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान, कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने सत्ता पक्ष को याद दिलाया कि मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर ने मंगलवार को सदन के बाहर 'धरना' दिया था, जिसमें उनके बेटे की हत्या को लेकर न्याय की मांग की गई थी. 


पिछले साल 29 मई को मूसेवाला की हत्या हुई थी


विधायक खैरा ने कहा कि माता-पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू के खिलाफ गायक की हत्या से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर मूसेवाला सहित कई लोगों के सुरक्षा कवर वापस लेने की जानकारी कथित रूप से साझा करने के लिए कार्रवाई की मांग की थी. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को प्रत्यर्पित करने की चल रही प्रक्रिया- मंत्री


खैरा ने कहा कि मूसेवाला की हत्या के पीछे सीधा कारण मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के बारे में जानकारी साझा करना था. पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सदन को बताया कि पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में 40 लोगों को नामजद किया था, जिनमें से 29 को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि दो मार दिए गए. अरोड़ा ने कहा कि हत्या के कथित मास्टरमाइंड कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया चल रही है, जबकि मामले में दो चार्जशीट दायर की गई हैं.


मंत्री ने आगे कहा कि मूसेवाला और कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबियन की हत्या में शामिल शूटर पड़ोसी राज्य हरियाणा से आए थे. मंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्य 'गैंगस्टरों का प्रजनन स्थल' बन गए हैं, अपराधी पंजाब आते हैं और अपराध करने के बाद चले जाते हैं. अरोड़ा को बीच में टोकते हुए विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने मंत्री से कहा कि वे मूसेवाला के सुरक्षा कवर से संबंधित जानकारी के 'लीकेज' के बारे में बात कर रहे थे, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू ने साझा किया था. उन्होंने अरोड़ा से पूछा कि क्या राज्य सरकार पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करेगी.


मूसेवाला की सुरक्षा केवल आंशिक रूप से वापस ली गई थी- मंत्री


बाजवा को जवाब देते हुए कि अरोड़ा ने कहा कि सुरक्षा कवर देना या वापस लेना सार्वजनिक डोमेन में आता है और यह 'रॉकेट साइंस' नहीं है. इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों और कांग्रेस विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मंत्री अरोड़ा ने कांग्रेस सदस्यों पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मूसेवाला की सुरक्षा केवल आंशिक रूप से वापस ली गई थी. अरोड़ा ने कहा कि मूसेवाला उस दिन अपने दो शेष बंदूकधारियों और अपने बुलेट प्रूफ वाहन को साथ नहीं ले गए थे .कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे की हत्या के मामले में न्याय की मांग कर रहे थे.


'मूसेवाला के माता-पिता से 20 मार्च के बाद मिलेंगे सीएम मान'


इस पर पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि सीएम मान 20 मार्च के बाद मूसेवाला के माता-पिता से मिलेंगे. धालीवाल और वारिंग के बीच तीखी बहस हुई. धालीवाल ने कांग्रेस और अकालियों पर 1980 के बाद 'हजारों शवों' पर राजनीति करने का आरोप लगाया, कांग्रेस विधायकों को मंत्री के खिलाफ विरोध करने के लिए प्रेरित किया, अंततः सदन में हंगामा हुआ. इसके बाद कांग्रेस विधायक वेल में आ गए और आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मंत्री धालीवाल के नेतृत्व में सत्ता पक्ष ने भी कांग्रेस सदस्यों के खिलाफ नारेबाजी की जबकि अध्यक्ष ने विधायकों से नारेबाजी नहीं करने की अपील की. बाद में कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया.


ये भी पढ़ें :-Chandigarh: पंजाब के कानून व्यवस्था के मुद्दे पर BJP का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल