Haryana News: हरियाणा में खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों के बाद अब मामले में जांच शुरू हो गई है. आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच को मंगलवार को एसआईटी (SIT) ने पूछताछ के लिए बुलाया. कोच से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई. इस दौरान महिला कोच ने एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. कोच ने अपने मोबाइल सहित कुछ दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं. 


समझौता कराने के लिए की गई 1 करोड़ की पेशकश
एसआईटी के सामने महिला कोच के बयान दर्ज होने के बाद उसके वकीलों ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कराने के लिए जोर दिया, जिसके बाद पुलिस महिला कोच के बयान दर्ज करने के लिए उसे अपने साथ ले गई. आज मजिस्ट्रेट के सामने महिला कोच के बयान दर्ज किए जाएंगे. वही एसआईटी की पूछताछ के बाद महिला कोच ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उसे इस मामले में समझौता कराने के लिए एक करोड़ रुपये के साथ दूसरे देश में शिफ्ट होने की पेशकश की गई है. वही जूनियर महिला कोच के वकील दीपांशु बंसल ने भी मीडिया से बातचीत की इस दौरान वकील ने कहा कि आरोप लगाने वाली कोच से अब तक चार बार पूछताछ की जा चुकी है जबकि जिस खेल मंत्री पर आरोप लगाया गया है. उसे एक बार भी पूछताछ तक के लिए नहीं बुलाया गया. 


महिला कोच ने खेल मंत्री पर लगाए थे आरोप
वही आपकों बता दें कि जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि खेल मंत्री ने पहले उसे जिम में देखा और फिर इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया. मंत्री ने उसे चंडीगढ़ में किसी अधिकारिक काम से मिलने के लिए अपने आवास पर बुलाया. इस दौरान मंत्री ने उससे छेड़छाड़ की. इस दौरान वो किसी तरह दरवाजे से बाहर भाग आई.   


यह भी पढ़ें: Punjab & Haryana Weather Today: पंजाब और हरियाणा में जारी है ठंड का कहर, कोहरे से विजिबिलिटी हुई लो, अभी और सताएगी शीतलहर