Farmers Protest: हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर आज फिर किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए है. किसानों की तरफ से लगातार दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन उसे उन्हें वापस खदेड़ रही है. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आज फिर आंसू गैस के गोले छोड़े है. इसी बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर वीडियो संदेश जारी किया है.

किसानों पर ज्यादत्ती ना करें सरकारगुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसानों के ऊपर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की खबरें आ रही है, उनपर प्लास्टिक की गोलियां भी चलाई गई है जिससे कई किसान घायल भी हुए है. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल बताएं जा रहे है. हमारा सरकार से कहना है कि सरकार सयंम बरतें किसानों पर ज्यादत्ती ना करें, ये कोई विदेशी किसान नहीं है और ना ही वहां कोई सीमा का बॉर्डर है जहां पुलिस के द्वारा इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है.

सरकार किसानों को ना उकसाएं ताकि उनके द्वारा उठाया गया कदम ऐसा हो कि सरकार के लिए संभालना मुश्किल हो जाएं. मुद्दें को बातचीत के द्वारा सुलझाया जाना चाहिए क्योंकि जो मांगें है वो पूरे देश के किसानों की है वो सही है, उनकी मांगें गलत नहीं है. किसानों की मांगों पर सरकार को सौहार्दपूर्ण व्यवहार से बातचीत के माध्यम से निपटाना चाहिए और सरकार को ये सभी मांगें माननी चाहिए. 

चढूनी गांव में गुरुवार को बुलाई मीटिंगगुरनाम सिंह चढूनी ने आगे कहा कि हम किसानों के साथ है सरकार किसानों के साथ ऐसा व्यवहार ना करें. पिछली बार सरकार ने जो वादे किए थे सरकार उनसे मुकरी है जो बिल्कुल गलत है हम पूरी तरह से पंजाब के किसानों के साथ है. वहीं हमारी तरफ से भी कल गुरुवार को अपने पदाधिकारीयों की मीटिंग चढूनी गांव में रखी गई है. इस बैठक में सिर्फ ज़िला प्रधान,ब्लॉक प्रधान ही पहुंचे. 

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर फिर जबरदस्त हंगामा, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले