Haryana News: किसान संगठन के रेल रोको (Rail Roko) आह्वान को देखते हुए अंबाला (Ambala) पुलिस ने पूरी तैयार कर ली है. पुलिस प्रशासन कोशिश कर रहा है कि किसान रेल न रोक पाएं. इसके लिए किसानों को शनिवार को ही नोटिस जारी कर दिया गया था. अंबाला के डीएसपी का कहना है कि अगर कोई कानून का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


अंबाला के डीएसपी आशीष चौधरी ने कहा, ''अंबाला में किसानों के भगत सिंह ग्रुप ने रेल रोकने का आह्वान किया है. उसने मोहड़ा पासिंग को चिह्नित किया है. इस बार जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ तीनों का ही संयुक्त रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि इसे सफल न होने दें. अभी तक इस तरह की गतिविधि की जानकारी नहीं आई है कि यहां रेल रोकने का प्रयास किया जाएगा.''






आशीष चौधरी ने बताया कि जहां तक प्रशासन की बात है डीसी ने धारा 144 पहले से ही लागू कर दिया गया है. अगर कोई उल्लंघन करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. किसान नेताओं को हमने कल रात को ही नोटिस भेज दिया है.


एक महीने से प्रदर्शन कर रहे किसान
दरअसल, एमएसपी की मांग को लेकर किसान पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने रविवार को रेल रोको आंदोलन का आहावना किया. किसानों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान रेलगाड़ियों को स्टेशन और क्रॉसिंग के पास रोका जाएगा. 


जबरदस्ती किसानों को हटाया गया - किसान नेता
उधर, किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जबरदस्ती किसानों को रेल की पटरियों से  हटाया गया है. और मुझे तो यह भी खबर मिली है कि किसानों के ऊपर पुलिस ने शेलिंग भी की थी लेकिन मै इस बात की पुष्टि नहीं करता हूं.


ये भी पढ़ेंLok Sabha Elections: 'दिल्ली-पंजाब ने बदल दिया बस अब हरियाणा में देखना...', कुरुक्षेत्र की रैली में बोले सीएम भगवंत मान