सरकार के साथ किसानों की कुछ मुद्दों पर बनी समहति, मंगलवार सुबह 10 बजे तक का दिया अल्टीमेटम

Delhi Farmers Protest Highlights: चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की बैठक एक तरह से बेनतीजा रही. किसान मंगलवार को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. हालांकि, कुछ मुद्दों पर समहति बनी है.

एबीपी लाइव Last Updated: 12 Feb 2024 11:43 PM

बैकग्राउंड

Delhi Chalo Protest: 13 फरवरी को किसानों का 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च प्रस्तावित है. उससे पहले हरियाणा से लेकर दिल्ली की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है. अंबाला में शंभू...More

Delhi Farmers Protest Live: किसानों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

चंडीगढ़ में किसानों की सरकार के साथ बैठक खत्म हो गई है. किसान नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके मन पर खोट है. उन्होंने कहा कि हम कल दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि जो सरकार का प्रपोजल था वह वहीं की वहीं बात खड़ी. वो बात वहीं हैं जहां 8 तारीख को थी. हमें उसपर चर्चा करना जरूरी है. सरकार इसी तरीके से जिद्दी रवैया अख्तियार करती है तो हमारा दिल्ली कूच जारी रहेगा. हमने सरकार का भाव देख लिया है. हमें नहीं लगता कि हमारी मांग को लेकर सरकार सीरीयस है. हम किसी किस्म का टकराव नहीं चाहते. सरकार किसी मुद्दे का हल दे. सरकार के मन में खोट है. सरकार हमें कुछ नहीं देना चाहती. जो प्रस्ताव हमें सरकार ने दिया हम उसपर चर्चा करेंगे. किसानों ने सरकार को मंगलवार 10 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है.