Delhi Farmers Protest: हरियाणा के अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसान बुधवार को भी डटे हुए हैं. किसानों ने आज फिर दिल्ली चलो मार्च के तहत आगे बढ़ने का प्रयास किया तो उनपर आंसू गैस के गोले दागे गए. इस दौरान झज्जर के एसपी अर्पित जैन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर झज्जर पुलिस सजगता से सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी कर रही है. सभी डीएसपी ड्यूटी पर हैं. हम उत्पन्न होने वाली हर स्थिति के लिए तैयार हैं. जो भी तैनात हैं वो विशेष रूप से प्रशिक्षित हैं.


एसपी अर्पित जैन ने कहा कि जो लोग कानून और व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यातायात के संबंध में, लोगों को उन दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है, जिन्हें हम ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ समाचार पत्र में भी पोस्ट करते रहते हैं. मैं अपील करता हूं लोग घबराएं नहीं. 


पंजाब सरकार ने बॉर्डर पर भेंजीं SSF की गाड़ियां
इस बीच पंजाब सरकार ने इमरजेंसी सुविधाओं के लिए पंजाब-हरियाणा बार्डर पर तैयारी की है. बॉर्डर पर SSF की गाड़ियां तैनात की गई हैं. पंजाब सरकार की तरफ से एंबुलेंस भेजी गई है. किसानों की सुविधा के लिए पानी के टैंकर और टॉयलेट का इंतजाम भी किया गया है. इसके साथ ही पंजाब सरकार की तरफ से बॉर्डर के पास सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.


पंजाब के मंत्री ने की शातिं बनाए रखने की अपील
वहीं किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर पंजाब के मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, "सीमा पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है, क्योंकि सरकार और किसानों के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला. इसलिए, किसानों ने मार्च करने का फैसला किया है. इसलिए, मैं अपील करता हूं, किसान शांति बनाए रखें. मैं हरियाणा सरकार और प्रशासन के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी आग्रह करता हूं कि उन्हें शांतिपूर्ण विरोध मार्च का उनका संवैधानिक अधिकार दिया जाए और उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए."


सभी जिला अस्पतालों में की गई है व्यवस्था
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री ने मुझे जिम्मेदारी दी है और हमने सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों में सभी व्यवस्था की. गोली लगने से घायल होने के साथ ही उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई. मैं सभी से संयम बरतने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने का आग्रह करता हूं."


यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: IPS अधिकारी को खालिस्तानी कहे जाने पर CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, बोले- ‘शायद BJP को नहीं पता...’