Delhi Chalo Protest: किसान दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. वहां तैनात पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़कर किसानों को वापस खदड़ने का प्रयास कर रही है. कई किसानों को हिरासत में भी लिया गया है. इसी बीच किसानों के मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है. हरियाणा बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की किसानों के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आई है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए जो काम किया है वो पहले किसी सरकार ने नहीं किया.


कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं. मुझे लगता है कि इसके पीछे राजनीति है. सरकार चाहती है कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हों. सभी मुद्दे बातचीत से हल हों. किसान संतुष्ट हैं लेकिन आंदोलनकारी आंदोलन कर रहे हैं, जबकि आम किसान कह रहा है कि इससे बेहतर कोई सरकार नहीं है.


‘किसानों की एमएसपी की मांग वैध’
वहीं कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बहादुरगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ हुए समझौते का पालन करना चाहिए. किसानों की एमएसपी की मांग वैध है. किसानों के साथ बैठकर शांतिपूर्ण तरीके से समझौता किया जाए. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जहां तक किसानों की मांगों का सवाल है, केंद्र सरकार को तुरंत किसानों के साथ चर्चा करनी चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए.


‘ट्रैक्टर से जाने नहीं दिया जाएगा’
वहीं शंभू बॉर्डर पर किसानों के पहुंचने को लेकर अंबाला रेंज आईजी सिबाज कविराज ने कहा कि हम पंजाब से आने वाले किसानों का स्वागत करते हैं, लेकिन अगर वे ट्रैक्टरों से आते हैं तो इससे लोगों को समस्या हो सकती है. वे बसों से ट्रेनों से या पैदल यात्रा कर सकते हैं. वे ट्रैक्टरों पर आते हैं तो हम उन्हें अनुमति नहीं देंगे.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर आमने-सामने पुलिस और किसान, ड्रोन से दागे गए आंसू गैस के गोले