Punjab News: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समाधान करवाने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हरियाणा के सीए मनोहर लाल खट्टर का साथ मिलता दिख रहा है. मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति किसानों के मुद्दे का समाधान खोजने में भूमिका निभाता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. खट्टर का यह बयान किसान आंदोलन पर अमरिंदर सिंह और अमित शाह के बीच होने वाले संभावित मीटिंग को लेकर आया है.


अमरिंदर सिंह ने पहले कहा था कि वह केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के संभावित समाधान पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर खट्टर ने यह टिप्पणी की.


खट्टर ने कहा, ''केवल अमरिंदर सिंह ही नहीं, कोई भी व्यक्ति जो समाधान के लिए बातचीत करता है, हम उसका स्वागत करेंगे. हम अपना काम कर रहे हैं लेकिन अगर कोई समाधान निकालने में भूमिका निभाता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है.''


बीजेपी से बढ़ रही है कैप्टन की नजदीकी


बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस से अलग होने के बाद से ही बीजेपी नेताओं के साथ उनकी नजदीकी काफी बढ़ रही है. अमरिंदर सिंह ने हालांकि साफ कर दिया है कि वह बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे.


अमरिंदर सिंह को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बाद पंजाब के सीएम का पद छोड़ना पड़ा. अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग कर विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाएगी.


Navjot Singh Sidhu ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बोला हमला, इसलिए करार दिया बुजदिल