Haryana News: देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा के शहरों में भी प्रदूषण ने हवा में जहर घोला है. हरियाणा की स्मार्ट सिटीज में भी प्रदूषण से परेशानी बढ़ती जा रही है. स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की बात करें तो यहां लगातार प्रदूषण लेवल बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर केंद्र सरकार गंभीर नजर आ रही है. प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार हर साल नगर निगम को बजट भी जारी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद कोई परिणाम नहीं दिखाई दे रहा है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा फैसला किया गया है.


केंद्र सरकार नियुक्त करेगी अधिकारी
स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से एक विशेष अधिकारी तैनात किया जाएगा. इस अधिकारी की तैनाती नगर निगम की जाएगी. जिसके काम प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू करवाना होगा. इसके अलावा अधिकारी यह भी ध्यान रखेगा कि प्रदूषण में बढ़ोतरी किस वजह से हो रही है. आपको बता दें कि इस साल राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत नगर निगम की तरफ से 85 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई थी.


वहीं केंद्र सरकार की तरफ से शहर की आबोहवा ठीक करने के लिए 19 करोड़ रुपये का बजट दिया गया. इस बजट में से 5 करोड़ से शहर में पेड़-पौधे लगाए जाने थे तो वहीं 6 करोड़ रुपये सड़कों की मरम्मत और 2 करोड़ रुपये एंटी स्मॉग गन और प्यूरीफायर जैसे उपकरण खर्च किए जाने थे. कुछ रुपया स्टडी पर खर्च किया जाना था. लेकिन इसपर कोई बेहतर काम नहीं किया गया.


अब इस तरफ से शहर का प्रदूषण कम करने का होगा प्रयास
शहर में डेढ़ लाख पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. क्योंकि पेड़-पौधे वायु का शुद्ध करते है. देवदार और साइप्रस के पेड़ अच्छ प्यूरीफायर होते है. इसके अलावा छह स्वीपिंग मशीनों के जरिए शहर की सड़कों की सफाई रात में की जाएगी. जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल को नियंत्रित किया जा सकेगा. 


यह भी पढ़ें: Winter Vacations: नए साल से लेकर 15 जनवरी तक बंद रहेंगे हरियाणा के स्कूल, बढ़ती सर्दी के चलते लिया गया फैसला