Acharya Pramod Krishnam Interview: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पंजाब में कांग्रेस (Punjab Congress) की राजनीति को लेकर बातचीत की. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को हटाने के बाद कांग्रेस आलाकमान के खत्म होने के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एबापी लाइव से कहा कि, 'वह फैसला तो पंजाब के हालात को देख कर लिया गया. लेकिन, जो फैसला राजस्थान में लेना चाहिए था वह पंजाब में लिया गया. जो पंजाब में फैसला लिया गया, वह गलत हुआ और जो राजस्थान में हो रहा है वह भी गलत हो रहा है.'


'लीडर को पार्टी हित में फैसला लेना चाहिए'


वहीं पंजाब के घटनाक्रम के बाद कांग्रेस आलाकमान के डरे होने के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, 'नेतृत्व को पार्टी के हित में फैसला लेना चाहिए. लीडर को पार्टी के हित में फैसला लेना चाहिए. लीडर को किसी से न तो डरने की जरूरत होती है. न ही किसी से मोह लगाने की.' वहीं प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, 'उनका चुनाव का प्रबंधन अच्छा है. प्रबंधन में दो चीजें शामिल है. एक बूथ और एक वोट. बूथ का मैनेजमेंट आप अच्छा कर सकते हैं. बूथ पर 5-10 लोग बिठा सकते हैं, लेकिन वोट कहां से पैदा करेंगे? वोट तो चेहरा पैदा करता है.'



2024 चुनाव को लेकर क्या बोले कृष्णम?


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 2024 चुनाव में कांग्रेस की तैयारियों को लेकर कहा कि, 'कांग्रेस को इस बात का फैसला लेना होगा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? संयुक्त विपक्ष को यह फैसला लेना होगा कि मोदी के सामने कौन सा ऐसा चेहरा होगा, जिसे आगे लाया जाए. चेहरा भी ऐसा होना चाहिए, जो देश की जनता को स्वीकार हो. देश की जनता के बीच अगर किसी चेहरे की स्वीकार्यता ही नहीं है, तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर नहीं दी जा सकती है.'



यह भी पढ़ें: Aam Aaadmi Clinics: पंजाब को मिलेगी आम आदमी क्लीनिक की सौगात, सीएम मान 79 क्लीनिक्स का करेंगे लोकार्पण