Gurugram Ravan Dahan 2023: आज पूरे देश में दशहरा मनाया जा रहा है. देशभर में रावण के पुतला दहन किया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में असत्य पर सत्य की जीत हुई. बुराई को आखिर अच्छाई ने फिर मार गिराया. गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी स्टेट दशहरा ग्राउंड में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के दहन करने के लिए बड़े-बड़े पुतले लगाए गए थे. 


जिनको देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी. शाम 5 बजे से ही लोग रावण , कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले दहन को देखने के लिए मैदान में खड़े हुए थे. आखिर काफी देर इंतजार करने के बाद वह घड़ी आई जब बुराई पर अच्छाई की विजय हुई और तीनों का पुतला दहन कर दिया गया.


गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी रामलीला मैदान में लोगों की शाम से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. लोग शाम से ही इंतजार कर रहे थे कि कब रावण मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन होगा. इस दौरान महिलाएं और बच्चों का हुजूम भी जमा हो गया था. पुतला दहन से पहले रामलीला का मंचन किया गया और उसमें श्री राम रावण का युद्ध दिखाया गया.


युद्ध के दौरान रावण आखिरकार भगवान श्री राम के हाथों मारे गए. भगवान श्री राम ने आखिरकार रावण और कुंभकरण के पुतले में आग लगाई और भगवान लक्ष्मण ने मेघनाथ के पुतले में आग लगाई.  पुतले में आग लगती देख लोगों को पुतलों से दूर कर दिया गया ताकि कोई हादसा न हो जाए. देखते ही देखते कुछ देर में रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले धू-धू कर जलने लगें और कुछ ही देर में पुतले राख में तब्दील हो गए. आखिरकार भगवान श्री राम के हाथों बुराई का अंत हुआ. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर नगर निगम कमिश्नर की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश