Dushyant Chautala on Haryana Politics: जननायक जनता पार्टी की ओर से चौधरी अजय सिंह चौटाला को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ये कह सकता हूं कि आपका जन्मदिवस सभी के चेहरे पर खुशियां लाने का काम कर गया. हरियाणा सरकार में फेरबद वाले घटनाक्रम पर बात करते हुए दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि केवल उन्हें हटाने के लिए ये सब हुआ. राजपाठ बपौती नहीं होते, बल्कि जनता की दी हुई ताकत से बनते हैं. जनता अपने मत से हमें ताकत देने का काम करती है. 


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी आज भी हमारे सहयोग से सरकार चला रही है. 48 निर्दलीय और बीजेपी के विधायकों के साथ विधानसभा में बहुमत आज भी उनके पास है. लेकिन, साढ़े 4 साल जो हमने सरकार चलाई वो प्रदेश की उन्नति और तरक्की के साथ, मजदूरों के सश्क्तिकरण की सोच के साथ चलाई. 


'मेरे साथ-साथ खट्टर और विज की भी कुर्सी गई'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह एक जेपी नड्डा से मिलने गए तो उन्होंने रोहतक सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया. इस पर उन्होंने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला से चर्चा की. अजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी को कह दो पेंशन 5100 कर दें, हम हरियाणा से एक भी सीट नहीं लड़ेंगे.


इसके बाद दुष्यंत चौटाला रात एक बजे जेपी नड्डा से मिले और उनको यह बात कही, जिस पर जेपी नड्डा ने जवाब दिया कि वह विचार कर के बताएंगे. फिर विचार ऐसे हुए कि दुष्यंत चौटाला के साथ-साथ मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज की भी कुर्सी चली गई.



'हमारे लगाए पौधों को पानी दे सरकार'
दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि अब जो सत्ता में लोग बैठे हैं, वो हमारे लगाए पौधों को पानी दे दें, उन्हें उखाड़ कर ना फेंके. पांच साल हिसार का सांसद रहा हूं. इन पांच साल में संसद के अंदर हरियाणा के लिए जितनी लड़ाई लड़ सका, उतनी लड़ी. हरियाणा के लिए विकास योजनाओं के बारे में किसी ने सोचा तो वो जेजेपी है. 


'हरियाणा में आम जनता और किसानों के लिए किया काम'
जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'हिसार एलीवेटेड रोड बनेगी, तो उसका लाभ हिसार के सभी लोग उठा सकेंगे. हरियाणा का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनने पर पूरे हरियाणा को फायदा होगा. मजदूरों को 3 हजार बेरोजगारी भत्ता मिल सका, क्योंकि मजदूरों की सुनने वाले राज्य में बैठे थे. 14 फसलें MSP पर खरीदीं. एक लाख करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में पहुंचा सके, क्योंकि किसानों की सुध लेने वाले हरियाणा में हैं.'


बीजेपी पर दुष्यंत चौटाला का निशाना
बीजेपी प्रभारी बिप्लव देव पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह हमारे विधायक तोड़ कर ले जाने वाले थे. तोड़ फोड़ से तो डर नहीं लगता. चौधरी देव लाल ने भी संघर्ष किया था. गीता में भी यह लिखा हुआ है कि जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है अच्छा हो रहा है और जो होगा वो भी अच्छा होगा.


बीजेपी प्रभारी के लिए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की चिंता छोड़ दें, अपने आफ को संभालें. चुनावी मौसम में अगर कार्यकर्ता मजबूत है, तो डॉ. अजय सिंह चौटाला की सेना को कोई चोटिल नहीं कर सकता.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला को लेकर JJP का बड़ा दावा- 'छह महीने बाद CM की कुर्सी...'