Punjab News: पंजाब के लुधियाना में भीषण बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है, यहां एक पुरानी दीवार अचानक गिर गई, जिसके कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद दीवार ढह गई और पार्किंग एरिया में खड़ी कई कारों पर गिर पड़ी, जिसके कारण सभी कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि घटना के समय कार में कोई मौजूद नहीं था. इस घटना का वीडियो सोशळ मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दीवार के गिरने से वहां लगे खंभे भी उखड़ गए
वीडियो में देखा गया है कि सब कुछ सामान्य था न ही बारिश हो रही थी, तभी अचानक से दीवार गिर जाती है और उसके पास में खड़ी छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो जाती है. हादसे इतना खतरनाक था कि आसपास के लोग डर गए. बताया जा रहा है कि हादसा दोमोरिया पुल के पास छवनी मोहल्ले की पार्किंग में हुआ, जिससे लगी हुई रेलवे की दीवार अचानक गिर गई. दीवार के गिरने से वहां लगे खंभे भी उखड़ गए, जिसके कारण इलाके की बिजली भी चली गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसा कितना भीषण और डरावना है.
घटना के बाद प्रशासन को मौके पर बुलाया
वीडियो में आगे देखा गया कि दीवार के गिरने के समय वहां से एक स्कूटी सवार गुजर रहा था, जिसकी जान बाल-बाल बच गई. अगर थोड़ा भी आगे आता तो उसकी जान को खतरा हो सकता था. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना बाद में प्रशासन को दी गई. स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू किया.
ये घटना वहां के लोगों के लिए जानलेवा साबित भी हो सकती थी, लेकिन सौभाग्य से घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ. वीडियो में हादसे की आवाज सुनकर ही पता चल रहा है कि घटना कितनी खतरनाक थी.