Punjab News: पंजाब पुलिस में एक नाम काफी चर्चाओं में है, वो नाम है जगजीवन राम. जगजीवन राम ने नशा तस्करों में पुलिस का खौफ पैदा कर दिया है. उन्होंने ड्रग तस्करों और गैंगस्टरों के खिलाफ 145 प्राथमिकी दर्ज की है. इसके लिए डीजीपी पंजाब ने खन्ना पुलिस के सुपरकॉप जगजीवन राम को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत करते हुए उन्हें सम्मानित किया. जगजीवन राम ने अपनी कार्रवाई के दौरान कुल 6.8 किलोग्राम हेरोइन, 77.5 किलोग्राम अफीम, 50 पिस्तौल, 4.74 करोड़ रुपये, 4 किलोग्राम सोना और 213 किलोग्राम चांदी और बहुत से अन्य चीजें बरामद की है.

अवैध शराब डिस्टलरी प्लांट का किया खुलासाआपको बता दें कि खन्ना के गांव बाहोमाजरा में राइस शैलर की इमारत में चल रही नाजायज शराब की फैक्ट्री का खुलासा इंस्पेक्टर जगजीवन द्वारा किया गया था. बताया जाता है कि जगजीवन राम के नेतृत्व में लगाए गए नाकों से कभी भी कोई नशा तस्कर और कोई अन्य अपराध भाग नहीं सका है. डीजीपी यादव ने जगजीवन राम के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उन्हें सब- इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया. इस दौरान डीजीपी के साथ विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला और एसएसपी खन्ना अमनीत कोंडल भी मौजूद थे. डीजीपी ने जगजीवन राम के कंधों पर स्टार लगाते हुए कहा कि आपके कंधों पर लगाया गया स्टार अब और बड़ी जिम्मेदारी को दर्शाता है. 

जगजीवन राम को बताया रोल मॉडल80 हजार वाले पुलिस बल पर रोल मॉडल बताते हुए विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि जगजीवन राम द्वारा की गई ड्यूटी अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अपनी ड्यूटी पूरी तरह समर्पण भावना के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया है. जिससे पंजाब को नशामुक्त और अपराधमुक्त राज्य बनाया जा सके. आपको बता दें कि जगजीवन राम 1991 में पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे, 2013 में वो एएसआई के पद पदोन्नत हुए इसके बाद 2021 में उन्हें एसआई बनाया गया था. 

यह भी पढ़ें: Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू के घर की छत पर कंबल में दिखा शख्स, FIR दर्ज होने के बाद सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस