Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की आज 40 दिन की पैरोल खत्म होने वाली है. अपनी 40 दिन की पैरोल के दौरान राम रहीम उत्तरप्रदेश के बागपत आश्रम में ही रहा. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि राम रहीम आज सरेंडर नहीं करेगा, बल्कि वो कल सरेंडर करने वाला है, वही रोहतक की सुनारिया जेल जाने से पहले राम रहीम एक बार फिर अपने समर्थकों को वीडियो संदेश के माध्यम से कोई संदेश दे सकता है. राम रहीम 21 जनवरी को 40 दिन की पैरौल पर बाहर आया था. 


पैरोल का हुआ था खूब विरोध
साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार की हत्या के केस में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को जब 40 दिन की पैरोल दी गई थी. राम रहीम द्वारा शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन में शामिल होने भंडारे और सत्संग के लिए जेल प्रशासन को 40 दिन की पैरोल के लिए आवेदन भेजा था. जिसे मंजूरी के बाद राम रहीम को पैरोल मिली थी. लेकिन कई विपक्षी दलों और संगठनों ने राम रहीम की पैरोल का खूब विरोध किया गया था. अक्टूबर 2022 में भी राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई थी. 


किरपान से केक काटने पर खड़ा हुआ विवाद 
शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन पर जब डेरा प्रमुख राम रहीम ने किरपान से केक काटा तो इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसको लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विरोध जताते हुए कहा था कि राम रहीम ने किरपान से केक काटकर उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई है. किरपान को श्रीसाहिब सिखों की आस्था से जुड़ा धार्मिक चिन्ह माना जाता है.  


SGPC ने पैरोल के खिलाफ लगाई याचिका
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राम रहीम की पैरोल के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी. जिसमें कहा गया था कि राम रहीम पैरोल पर बाहर आकर सिखों की आस्था को भड़का रहा है. एक साल में चार बार उसे पैरोल दी गई है. जबकि किसी सिख बंदी द्वारा एक बार पैरोल लेने के बाद जब दूसरी बार पैरोल के लिए एप्लिकेशन लगाई जाती है तो उसे मना कर दिया जाता है. 


यह भी पढ़ें: Sarpanch Protest: ई-टेंडरिंग का विरोध करने वाले सरपंचों पर पंचकूला पुलिस का एक्शन, प्रदर्शकारियों पर कई धाराओं में मामला दर्ज