Punjab News: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की अब मुश्किलें बढ़ने वाली है. पहले अपने विवादित बयानों से चर्चाओं में रहने वाले अमृतपाल सिंह अब अजनाला हिंसा के बाद सुरक्षा एजेंसियों से लेकर सिख संगठनों तक को खटकने लगे है. सुरक्षा एजेंसियों से संबंधों को लेकर उठे रहे सवालों के बाद अब सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंधों और विदेशी फंडिंग को लेकर जांच शुरू कर दी है. विदेशी फंडिंग की जांच में वो मर्सिडीज गाड़ी भी शामिल है जिसके साथ अमृतपाल सिंह का वीडियो वायरल हुआ था. 


सुरक्षा एजेंसियों के जांच के घेरे में अमृतपाल
अमृतपाल सिंह के ज्यादातर सोशल मीडिया अकाउंट्स पंजाबी नाम से बने हैं. उसके द्वारा प्रचारित फोटो और वीडियो को पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में प्रसारित किया जाता है. विशेष रूप युवाओं को उनका कंटेंट भेजा जाता है. यही नहीं अमृतपाल सिंह के खिलाफ अगर कोई सामग्री सोशल मीडिया पर डाली है तो उसके समर्थकों द्वारा उसे व्यक्ति को धमकाया जाता है. अमृतपाल के कई अकाउंट विदेशों से भी संचालित हो रहे है. जिनमें से कुछ कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी से चल रहे हैं. इनमें से कई अकाउंट्स फेक भी हैं. 


हवाला के माध्यम से फंडिग का शक
खुफिया एजेंसियों का शक है कि अमृतपाल सिंह को हवाला के माध्यम से फंडिग की जा रही है. क्योंकि विदेशों से आने वाले पैसों पर नजर रखी जाती है. अमृपाल सिंह के साथ रहने वाले उनके समर्थकों के बैंक खातों के बारे में भी जांच की जा रही है. यही नही अमृतपाल सिंह के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले युवाओं का डाटा भी जुटाया जा रहा है. 


मर्सिडीज गाड़ी की भी हो रही है जांच 
अमृतपाल सिंह जिस गाड़ी में सवार होकर अजनाला थाने पहुंचा था उस मर्सिडीज गाड़ी की भी जांच की जा रही है. कि कही वो भी विदेश फंडिंग से मिली हो. मर्सिडीज गाड़ी को लेकर  अमृतपाल ने कहा था कि उन्हें यह गाड़ी उनके किसी विदेश समर्थक ने गिफ्ट की है.


यह भी पढ़ें: Weather Today in Punjab-Haryana: पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, 24 घंटे में 4 डिग्री गिरा पंजाब का पारा, IMD ने जारी की चेतावनी