Haryana Politics: हरियाणा के मेवात (Mewat) और नूंह (Nuh) में हिंसक हुई घटना को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने प्रतिक्रिया दी है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसी घटना देश के इतिहास में कभी नहीं हुई है. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि मेवात के मुसलमानों ने महात्मा गांधी के साथ खड़े होकर कहा था कि हम देश के साथ हैं. ऐसी घटना देश के इतिहास में कभी नहीं हुई. घटना की कड़ी निंदा करते हैं. किसी एक के पीछे पड़ने से क्या होगा. जिन लोगों ने भी भड़काने का काम किया है. उनपर कार्रवाई होगी, जो भी दोषी हैं. अगर विधायक भी दोषी हैं तो उनके खिलाफ सबूत मिलने पर उन्हें भी बुलावा भेजा जाएगा.


हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं- दुष्यंत
दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा, ''हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं. जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं. एसपी नूंह छुट्टी पर थे और एसपी भिवानी को अस्थायी प्रभार दिया गया था - अब उन्हें स्थायी प्रभार दिया गया है.  गुरुग्राम में कुछ घटनाएं सामने आई हैं, वहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि हम तुरंत ऐसी घटनाओं पर काबू पा सकें और दोबारा ऐसा न हो.''


नूंह में इस तरह भड़की थी हिंसा
नूंह में हिंदू समुदाय के लोगों की यात्रा पर गोलीबारी और पत्थरबाजी करने के बाद मेवात में भी हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद यहां के मस्जिदों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी.  वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हिंसा को बढ़ाव देने के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया था. जबकि राज्य सरकार ने 21 से 31 जुलाई के बीच हुई गतिविधियों को लेकर जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन भी किया है. बताया गया है कि यह कमिटी फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सऐप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई गतिविधियों की जांच करेगा जिसमें विशेषतौर पर भड़काऊ पोस्ट पर नजर रखी जाएगी.


ये भी पढ़ेंHaryana Nuh Clash: 'जो भी नमाज पढ़ने आएगा हम उसे रोकेंगे', नूंह में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिसबल की तैनाती