Punjab News: दिल्ली सर्विस बिल को लेकर SAD सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने आप आदमी पार्टी (Aam Aadm Party), कांग्रेस और बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. हरसिमरत ने कहा कि यहां किसी नए विधेयक पर चर्चा नहीं हो रही है. यह विधेयक पंजाब में पहले से ही लागू है. कांग्रेस ने संघीय ढांचे को कमजोर कर दिया, बीजेपी वही कर रही है और AAP पहले से ही पंजाब में ऐसा कर रही है.


हरसिमरत कौर ने कहा, 'मैंने कहा कि यह बिल एक मजाक है क्योंकि तीनों में से कोई भी संघीय ढांचे को लेकर गंभीर नहीं है. कांग्रेस ने संघीय ढांचे को कमजोर कर दिया, बीजेपी वही कर रही है और AAP पहले से ही पंजाब में ऐसा कर रही है. हमें एक ऐसे विधेयक की जरूरत है जो कि राज्य को और शक्तियां मिलें. ये तीनों पार्टियां एक जैसी हैं. ये सभी दो जैसी बातें करती हैं. वे जो कहती हैं, वह उनका मतलब नहीं होता, जिस तरफ बैठती हैं, उस अनुरूप बदल जाती हैं.''


केजरीवाल चला रहे हैं पंजाब- हरसिमरत कौर


वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए हरसिमरत कौर ने कहा, ''केजरीवाल दिल्ली की बात करते हैं लेकिन पूरा पंजाब आज केजरीवाल चला रहा है जो एक पूरा प्रदेश है. पंजाब में अगर डीजीपी लगाना है पंजाब में अगर चीफ सेक्टरी लगाना है जब पंजाब में कोई राज्यसभा मेंबर चुना है सभी का काम केजरीवाल देख रहे हैं. और राज्यसभा में भी दिल्ली के लोग जाकर बैठ रहे हैं, तो आज केजरीवाल आज किस किस पावर की बात कर रहे हैं.''



भगवंत मान पर यह बोलीं हरसिमरत
एसएडी की सांसद हरसिमरत कौर ने आगे कहा, ''जब पंजाब पूरा पानी में डूबा था, पंजाब का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ड्राइवर बना हुआ था, और यह हमारे हेलीकॉप्टर में घूम रहे थे, जब पंजाब के लोग मुख्यमंत्री को बुला रहे थे तो यह अरविंद केजरीवाल के साथ राहुल गांधी के साथ हाथ मिला रहे थे. यह लोग पंजाब के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं और अरविंद केजरीवाल को चमकाने के लिए पंजाब के पैसे से इश्तिहार दिए जा रहे हैं.''


एसजीपीसी में हो रहा घुसपैठ
आगे कांग्रेस पर हमलावर होते हुए हरसिमरत कौर ने कहा, ''कांग्रेस ने पंजाब के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और पंजाब से हिमाचल हरियाणा बना दिया. इन्होंने पंजाब को बांटने का काम किया. पंजाब में सिखों के कत्लेआम किए और अकाल तख्त पर हमले किए, कांग्रेस ने पंजाब में इमरजेंसी लगाई. हमारी एसजीपीसी 1 सिखों की चुनिंदा संगठन है जिसमें पंजाब से लेकर दिल्ली तक काम हो रहा है लेकिन आज एसजीपीसी में घुसपैठ होने का काम हो रहा है.''


ये भी पढ़ें-


Haryana Nuh Clash: ...तो कौन भुगतेगा? भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- '1947 में भी ऐसा नहीं हुआ, HC जज के अंतर्गत हो जांच'