Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फर्राटे भरती गाड़ियों के एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffice Police) ने ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है. डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज (Virender Vij) ने बताया कि गुरुग्राम से मुंबई जाने वाले एक्सप्रेसवे पर अक्सर तेज गति वाहनों का एक्सीडेंट हो जाता है. तेज गति वाहन होने के चलते ट्रैफिक पुलिस उनको रोक भी नहीं पाती, अगर रोकने की कोशिश करती भी है तो इससे भी एक्सीडेंट होने के ज्यादा संभावना बढ़ जाती है.


वीरेंद्र विज ने आगे बताया कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह फैसला लिया है कि तेज गति वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए जाएंगे, जिनसे ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी, जैसे ही तेज रफ्तार वाहन चालकों के चालान आने शुरू होंगे, तो वाहनों की गति पर भी लगाम लग जाएगी. 


120 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी रफ्तार


इसके साथ-साथ डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है. लेकिन कई वाहन चालक इस गति सीमा से भी अधिक अपने वाहनों को चला कर अपनी और दूसरे लोगों की जान को जोखिम में डालते हैं और इससे सड़क दुर्घटना घटित होने की भी संभावना बनी रहती है. इस तरह के वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए और इन पर अंकुश लगाने के लिए मुंबई एक्सप्रेसवे पर आने-जाने वाले रास्तों में 16 स्थानों पर कुल 80 कैमरे OCR हाई स्टैंडर्ड के लगाए गए हैं. अगले 2-3 दिन में चालान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.


ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की अपील


डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि मुंबई एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीड वाहनों का चालान करने के लिए इन OCR कैमरों को दो से तीन दिन में ही NIC के साथ जोड़कर चालान ऑनलाइन शुरू किए जाएंगे. ये सभी 80 कैमरे 78.8 किलोमीटर तक एरिया में जगह-जगह पर लगाए गए हैं. इसके साथ-साथ गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित स्पीड के अनुसार ही अपने वाहन को चलाएं और सुरक्षित सफर करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे. 


1445 वाहन चालकों के काटे गए चालान


वीरेंद्र विज ने बताया कि यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ओवर स्पीड के चालान भी किए जाते रहे हैं. इस तरह के ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ चालान अभियान आगे भी जारी रहेंगे. 1 जनवरी 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक ट्रैफिक पुलिस की ओर से ओवर स्पीड पर वहाने चलाने वाले 1445 वाहन चालकों के चालान काटे हैं. उनसे 28 लाख 90 हजार का जुर्माना लिया है. 


यह भी पढ़ें- Haryana Weather Today: हरियाणा को प्रदूषण से मिल सकती है राहत, आज बारिश के आसार, जानें- अभी कितना है AQI