Dalvir Singh Goldy Resigns From Congress: लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में कांग्रेस को झटका लगा है. संगरूर जिला अध्यक्ष और धुरी से पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गोल्डी संगरूर लोकसभा से सुखपाल सिंह खैरा को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज थे और इसी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी.


दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ही दलवीर सिंह गोल्डी पार्टी से खफा थे. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उन्होंने अपने दिल का हाल बयान किया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि गोल्डी जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.


गोल्डी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "सोचता हूं कि एक नया रास्ता बना लूं, कब तक पुराने रास्ते ढूंढते रहेंगे. रूक गई सी इस जिंदगी को अब धक्के की जरूरत है. एक बार चल पड़े तो फिर बहते रहेंगे, अंधेरी रात में उजाले की जरूरत है, दीया नहीं, जुगनू ही सही, लेकिन जगते रहेंगे. 


बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में दलवीर सिंह गोल्डी ने हलका धूरी से जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सीएम भगवंत मान के खिलाफ चुना लड़ा था. हालांकि यहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. 


वहीं अब उन्हें संगरूर से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद थी लेकिन यहां से पार्टी ने सुखपाल सिंह खैरा को प्रत्याशी बना दिया. इसके बाद नाराज होकर दलवीर सिंह गोल्डी ने आज कांग्रेस को अलविदा कह दिया.


बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों में से कांग्रेस 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. यहां सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण यानि एक जून को मतदान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Sidhu Moose Wala मर्डर केस में यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बुलंदशहर से 3 तस्कर दबोचे