पंजाब रोडवेज के संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को नौकरी नियमित करने को लेकर लुधियाना में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी गुरप्रीत सिंह ने कहा, "सरकार हमसे वादे करती रहती है लेकिन हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं. 23 नवंबर से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे."


गुरप्रीत सिंह ने आगे कहा कि, "हमने दो महीने पहले भी विरोध प्रदर्शन किया था जो नौ दिनों तक जारी रहा था. तब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे और हमने उस समय भी नौकरियों को नियमित करने की मांग की थी."


पूर्व मुख्यमंत्री ने 20 दिन में नौकरी नियमित करने का वादा किया था


गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने तब हमसे बीस दिनों में नौकरी नियमित करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने सत्ता से इस्तीफा दे दिया और चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम का पद संभाल लिया. हालांकि वर्तमान मुख्यमंत्री ने भी यही वादा किया था. अब दो महीने हो गए हैं, इस सरकार की ओर से भी कोई अपडेट नहीं है.


 






सरकार वादे करती है मांगे पूरा नहीं करती


सिंह ने आगे कहा कि सरकार हमसे वादे करती रहती है लेकिन हमारी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि, "23 नवंबर से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे, अगर सरकार उसके बाद भी हमारी नहीं सुनती है, तो हम सड़कों को अवरुद्ध करना शुरू कर देंगे."


ये भी पढ़ें


Purvanchal Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेशवासियों को देंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, देखेंगे एयरशो, पढ़ें- पूरा शेड्यूल


Delhi Liquor News: दिल्ली में आज से सभी सरकारी शराब के ठेके होंगे बंद, कल से सिर्फ निजी दुकानों पर ही होगी बिक्री