Congress On Punjab Budget: पंजाब बजट सत्र को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इनके 5 साल के राज में पंजाब 50 साल पीछे जा रहा है.
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह बजट लारे लप्पे और झूठ से भरा हुआ है. सरकार के पास जनता को देने के लिए कुछ भी नहीं है. जब भगवंत मान (Bhagwant Mann) से महिलाओं को 1100 रुपये देने के वादे की याद दिलाई गई, तो उन्होंने इसे अगले बजट में पूरा करने की बात कही थी, लेकिन अब वह भी टल चुका है.
मलवा कैनाल और पुरानी पेंशन योजना पर उठाए सवालबाजवा ने कहा कि इस बजट में मलवा कैनाल का कोई जिक्र नहीं किया गया, जबकि यह आम आदमी पार्टी सरकार का मेन प्रोजेक्ट माना जा रहा था. इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) के लिए पुरानी पेंशन योजना को लेकर भी सरकार ने कोई साफ उत्तर नहीं दिया है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बजट के आंकड़ों में आय और व्यय को लेकर भारी हेरफेर किया गया है. बीते तीन सालों में कोई ठोस काम नहीं हुआ है.
बजट पर कांग्रेस का सवालबाजवा ने सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के पास पैसे की सही व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन हकीकत में जनता को कुछ भी नहीं मिला. बजट में न तो नई योजनाओं का उल्लेख है और न ही पुरानी योजनाओं को बेहतर बनाने की कोई कोशिश की गई है.
विपक्ष के तीखे हमलेपंजाब सरकार द्वारा पेश किए गए इस बजट को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. कांग्रेस के अलावा, अन्य विपक्षी दल भी इसे दिशाहीन और नीतिविहीन करार दे रहे हैं. अब देखना होगा कि सरकार इन आरोपों का क्या जवाब देती है और क्या इस बजट से पंजाब की जनता को कोई वास्तविक राहत मिलेगी या नहीं.