Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने पंजाब की नौ लोकसभा सीटों के लिए ऑब्जर्वर का ऐलान किया है. इसके तहत पटियाला लोकसभा सीट के लिए मणिकम टैगोर, गिरीश चोडनकर को जालंधर, जीतू पटवारी को होशियारपुर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क को फरीदकोट, केजी जॉर्ज को अमृतसर, गुरुदासपुर और जालंधर, नितिन राउत को फिरोजपुर और सुनील केदार को फेतहपुर साहिब सीट का ऑब्जर्वर बनाया है.


पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. पंजाब में सभी सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. सभी पार्टियां राज्य में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने में जुटी है.


पंजाब में दिलचस्प है मुकाबला


पंजाब में चुनावी मुकाबला इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है. पंजाब में मुख्य रुप से चार पार्टियां चुनाव मैंदान में हैं. इनमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल है. कुछ सीटों पर बीएसपी भी चुनाव लड़ रही है. पंजाब में आपसी सहमति से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि दोनों दल दिल्ली समेत कई राज्यों में साथ चुनाव लड़ रही है. 


पंजाब में मौजूदा वक्त में आम आदमी पार्टी की सरकार है. पंजाब में सीएम भगवंत मान आप सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों को गिनाने में जुटे हैं और सभी सीटों पर जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं. उधर, कृषि कानूनों पर विरोध के बीच SAD ने एनडीए से नाता तोड़ लिया था. अब दोनों पार्टियां बीजेपी और अकाली दल भी अकेले-अकेले चुनाव मैदान में है.


पंजाब में बड़े चेहरे कौन-कौन?


बठिंडा सीट पर शिरोमणि अकाली दल ने बादल परिवार की बहू और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को टिकट दिया है. आप ने यहां गुरमीत सिंह खुड्डिया को उतारा है. बीजेपी ने यहां पूर्व आईएएस अफसर परमपाल कौर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को टिकट दिया है. पटियाला में बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को उतारा है. यहां कांग्रेस ने धर्मवीर गांधी को टिकट दिया है. आप ने यहां बलबीर सिंह को टिकट दिया है. 


लुधियाना में रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी के टिकट से चुनाव मैदान में हैं तो वहीं इस सीट पर कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को टिकट दिया है. खडूर साहिब सीट 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल सिंह निर्दलीय चुनावी मैदान मे है. अकाली दल ने यहां विरसा सिंह वल्टोहा को टिकट दिया है.


साल 2019 में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली?


पंजाब में साल 2019 में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था. पिछले चुनाव कांग्रेस राज्य की 8 लोकसभा सीटों जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. जबकि शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, आम आदमी पार्टी के खाते में एक सीट आई थी.


ये भी पढ़ें:


राज बब्बर को लेकर संजय सिंह का बड़ा बयान, हमारी पार्टी अलग हो सकती है लेकिन...'