Punjab Congress News: पंजाब से कांग्रेस सांसद रही परनीत कौर (Preneet Kaur) ने पार्टी द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है. पंजाब के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पत्नी परनीत कौर, राज्य के पटियाला लोकसभा सीट से सांसद हैं. बीते दिनों उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया था. निष्कासन के बाद परनीत कौर ने कहा था कि पार्टी को ऐसा करने का पूरा हक है. 


दूसरी ओर अब नोटिस के जवाब में परनीत कौर ने कहा कि मैं हमेशा अपने क्षेत्रों औ पंजाब के साथ खड़ी रही हूं और उनके मुद्दों को उठाया है, भले ही कोई भी सरकार हो... जहां तक मेरे खिलाफ कार्रवाई की बात है, तो आप जो चाहें कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं.


'वह अब मुझसे सवाल कर रहे हैं....'
तारिक अनवर को संबोधित पत्र में परनीत कौर ने कहा कि मुझे आपकी नोटिस मिली.  मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस व्यक्ति ने साल 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी नागरिक होने के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और 20 साल 2019 तक पार्टी से बाहर रहे, वह अब मुझसे कथित अनुशासनात्मक मामले पर सवाल कर रहे हैं.


Punjab News: पंजाब में कानून बनाने वाले ही उड़ा रहे धज्जियां, 18 विधायकों ने नहीं दी संपत्ति की जानकारी


कांग्रेस से निष्कासित सांसद ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस नेताओं ने मुझ पर आरोप लगाया है, ये वही लोग हैं, जिनके खिलाफ कई मुद्दों पर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ हैं. यदि आप मेरे पति (पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह) से संपर्क करें तो वे आपको सारी जानकारी देंगे. उन्होंने उस वक्त इन नेताओं का बचाव किया क्योंकि वे उनकी अपनी पार्टी के थे. हालांकि मुझे नहीं लगता कि आप ऐसा करेंगे.


'मैं हमेशा पंजाब के साथ...'
उन्होंने कहा- 'मैं हमेशा अपने  क्षेत्र, यहां के  निवासियों और पंजाब के साथ खड़ी हूं. मैंने हमेशा उनके मुद्दों को उठाया है. चाहे कोई भी सरका हो.  मुझे उम्मीद है कि आप जानते होंगे कि किसी भी राज्य में कांग्रेस सरकार के मंत्री को अपने राज्य के मुद्दों पर केंद्र सरकार के मंत्री से मिलना पड़ता है.  पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान भी ऐसा हुआ.'


परनीत कौर ने कहा- 'मुझे भरोसा है कि कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी ऐसा ही किया जा रहा है. मैं भी अपने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य और केंद्र सरकार से के नेताओं से मिलती रहूंगी, आप इसे चाहे पसंद करें या ना करें. '