Sukhjinder Singh Randhawa on PM Modi: कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें बार-बार यह कहने की बजाय कि “कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया”, यह सोचना चाहिए कि उन्होंने खुद अपने कार्यकाल में क्या किया है. रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद पर बैठने के बाद भी नरेंद्र मोदी ऐसी बातें करके जिम्मेदारी से बच नहीं सकते.
कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई- रंधावाप्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के सिवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में देश को लूटा है.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रंधावा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई, हरित क्रांति लाई, बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और गरीबों के लिए घर देने की शुरुआत की. पंजाब में धान की जो पैदावार होती है, उसे मौजूदा सरकार नहीं उठा पाती. 1971 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. मोदी जी ने ट्रंप के कहने पर सीजफायर कर दिया, जबकि हमें पाकिस्तान के चार टुकड़े करने चाहिए थे.”
आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत अकेला खड़ा है- रंधावारंधावा ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने जो भी फैसले लिए हैं, वो केवल चुनावी फायदे के लिए लिए गए हैं, जबकि कांग्रेस का हर कदम देश की प्रगति के लिए था. उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत अकेला खड़ा है और कोई देश उसके साथ नहीं दिखता. ऐसे में प्रधानमंत्री को आत्मचिंतन करने की जरूरत है कि उन्होंने अपने 10 सालों के कार्यकाल में क्या सकारात्मक बदलाव किए.
इस बीच, हरियाणा कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की चर्चाओं के बीच हिसार से सांसद जय प्रकाश ने बताया कि हाल की बैठक में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने को लेकर रणनीति बनी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी राज्यों में निष्पक्ष और मजबूत संगठन खड़ा करना चाहते हैं. वहीं, जब हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि कई कांग्रेस विधायक उनके संपर्क में हैं, तो जय प्रकाश ने इसे खारिज करते हुए कहा, “कांग्रेस विधायकों को कोई खरीद नहीं सकता.”