Punjab: पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं भगवंत मान से पूछना चाहता हूं कि आप हमेशा सीएम नहीं बने रहने वाले हैं. अगर आप सोचते हैं कि हम सरकार की कमियों के बारे में बोलने से बचेंगे, तो आप गलत हैं. हम कभी किसी चीज से नहीं डरे. अब समय आ गया है कि आप अपने दफ्तरों से डॉ. अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दें, क्योंकि आप जो कर रहे हैं, वह उनकी विचारधारा के बिल्कुल खिलाफ है.


कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "डॉ. अंबेडकर और भगत सिंह की जगह हिटलर की तस्वीरें लगाना बेहतर होगा, क्योंकि आप उनकी विचारधारा पर चल रहे हैं." उन्होंने कहा, "दो साल पहले लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार को चुना था. जब ईडी उनके (आप नेताओं) पास जाती है, तो वे उनकी तुलना भगत सिंह से करने लगते हैं. मनीष सिसोदिया की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से की गई. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर, पंजाब के सीएम भी ऐसा ही करते हैं. सुखपाल सिंह खेहरा जो 2-3 साल तक आपकी पार्टी में रहे, जब उनके साथ आप ऐसा कर सकते हैं तो दूसरों के साथ तो कुछ भी कर सकते हैं. दूसरे सियासी विरोधी आपसे क्या उम्मीद करें."


पंजाब में आप-कांग्रेस में खींचतान जारी


कपूरथला के भुलत्थ से कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खेहरा को जमानत मिलने के बाद प्रताप सिंह बाजवा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ खुद सुखपाल सिंह खेहरा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी मौजूद रहे. एक तरफ जहां चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में मिलकर चुनाव लड़ रही है, वहीं पंजाब में दोनों पार्टियों के बीच खींचतान जारी है.


यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव स्थगित होने पर संदीप पाठक का BJP पर हमला, बोले- ‘अपनी गंदी चालें चलाने की...’