Navjot Sidhu on Farmers Income: किसानों का अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन जारी है. इस बीच किसानों की आय और उनके आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने केंद्र सरकार को घेरा है. पंजाब के पटियाला में मीडिया से बातचीत में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, इससे बड़ा कोई भ्रम नहीं हो सकता है. उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर भी चिंता जताई.


कांग्रेस नेता सिद्धू ने महंगाई के मसले पर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में किसानों की खेती करने की लागत बढ़ गई है और उनकी आमदनी भी कम हुई है. उन्होंने कहा कि जब से ये सरकार बनी है, तब से सरसों तेल के दाम में भारी इजाफा हुआ है. 


'किसानों की आय दोगुनी करने की बात सिर्फ भ्रम'


कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात से बड़ा कोई भ्रम नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि वो तथ्यों और आंकड़ों के साथ इसकी पुष्टि करना चाहता हैं. पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार बनने के बाद से खाद्य तेल की कीमत में काफी इजाफा हुआ है. सिद्धू ने आगे कहा कि गरीबों और मजदूरों के लिए हर चीज के दाम बढ़ते जा रहे हैं. उसके लिए जरूरत की चीजों को खरीद पाना भी मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की.






पंजाब के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद


गौरतलब है कि एमएसपी गारंटी, बुजुर्ग किसानों के लिए पेंशन समेत कई मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली कूच करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सुरक्षाबलों ने पिछले कई दिनों से पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया है. उधर, किसान आंदोलन के मद्देनजर पंजाब (Punjab) के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा (Internet Services) को फिलहाल स्थगित ही रखने का निर्णय लिया गया है. इंटरनेट सेवा पर ये पाबंदी 24 फरवरी तक जारी रहेगी. इससे पहले पंजाब के कुछ इलाकों में 16 फरवरी तक इंटरनेट सर्विस को बंद करने का फैसला लिया गया था लेकिन अब इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद बढ़ा दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Haryana Politics: 'ये सब पहले इकठ्ठे तो हो जाएं...' कांग्रेस के सरकार बनाने वाले दावे पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का तंज