Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) जननायक जनता पार्टी (JJP) की गठबंधन सरकार ने चुनाव से पहले ही अपनी हार मान ली है.  उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की गठबंधन सरकार केवल विज्ञापन, अखबारी और सरकारी प्रचार तक सीमित रह गई है, जबकि जनता के दिलों में कांग्रेस बसती है.


हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा गुरुवार को जींद में जिला बार एसोसिएशन के नए पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान हुड्डा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा की जनता ने अभी से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. कांग्रेस नेता ने कहा ‘‘उन्हें इस बात का अफसोस है कि बीजेपी ने जींद समेत पूरे हरियाणा के 10 साल बर्बाद कर दिए." हुड्डा ने आरोप लगाया कि बीजेपी-जेजेपी सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और कानून व्यवस्था समेत सभी मोर्चो पर नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास कार्यों को जहां पर छोड़ा था, सरकार बनने के बाद उसे वहीं से शुरुआत करनी होगी.


‘नए स्कूल बनाने के बजाय बंद किए 5 हजार स्कूल’


स्कूलों की कथित दुर्दशा पर हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की सरकार हरियाणा के इतिहास की पहली ऐसी सरकार है, जिसने नए स्कूल बनाने के बजाए करीब 5000 स्कूलों को बंद कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा की जनता के सामने समस्याओं का अंबार लग गया है और कांग्रेस आगामी विधानसभा सत्र में इन मुद्दों को उठाएगी. उन्होंने कहा कि इसपर चर्चा करने के लिए छह दिसंबर को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. 


कांग्रेस शुरू करेगी प्रतिभा से परिवर्तन अभियान


वहीं कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष उदय भान ने गुरुवार को कहा कि पार्टी ने अपने प्रतिभा खोज कार्यक्रम के जरिये राजनीति में आने के इच्छुक लोगों, खासकर युवाओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. उदयभान ने यहां पत्रकारों से कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ‘प्रतिभा से परिवर्तन’ नामक एक अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा इस अभियान के तहत कांग्रेस साक्षात्कार और समूह चर्चाओं के माध्यम से राज्य, मंडल, जिला और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न नियुक्तियां करेगी. ऐसे योग्य पेशेवर और आम लोग जो अलग-अलग कारणों से राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं ले पाते हैं, उन्हें कांग्रेस से जुड़कर राजनीति में अपना करियर बनाने के अवसर मिलेंगे.


एक महीने में नियुक्तियों को पूरा करने का रखा लक्ष्य


उदय भान ने कहा कि पार्टी की हरियाणा इकाई ने एक महीने के भीतर नियुक्तियां करने की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है. भान के साथ मौजूद राज्य के पार्टी नेता मृणाल पंत ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में प्रतिभाशाली लोगों को संगठन और पदाधिकारियों के रूप में नियुक्त करके इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक लागू किया है. उन्होंने कहा वहां लगभग 3,000 नियुक्तियां की गईं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये हरियाणा में भी युवाओं, महिलाओं और अन्य वर्गों को पार्टी से जोड़ा जाएगा. भान ने हरियाणा में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले नौ वर्ष के दौरान राज्य पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है,जबकि यह अलग-अलग विकास मानकों पर पिछड़ गया है. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में 13 साल पहले कागजों में मरा बुजुर्ग हुआ जिंदा, जानें- क्या है पूरा मामला?


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply