Punjab News: कांग्रेस पार्टी ने अपने पूर्व नेता और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से संदेश आने संबंधी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दावे को शर्मनाक करार दिया. कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि वह चुनाव से पहले असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह सवाल भी किया कि अगर पाकिस्तान से कोई सिफारिश आई थी, तो उस वक्त अमरिंदर सिंह ने क्या कदम उठाया था? सुप्रिया ने अमरिंदर सिंह के बयान के बारे में कहा, ''अमरिंदर सिंह हमारे बड़े नेता रहे, लेकिन वह जिस तरह की बात कर रहे हैं, मुझे लगता कि वो शर्मनाक है. वह एक संवैधानिक पद पर रह चुके हैं, चुने हुए मुख्यमंत्री थे. इस तरह की बातें करना गलत है. अगर ऐसा था तो उन्होंने क्या किया, ये सवाल उनसे बनता है. उन्हें सुर्खियां बटोरना, खबरों में बने रहना है. यह सब बेकार के मुद्दे हैं.''

सुप्रिया ने आगे कहा, ''आज पंजाब में मुद्दा किसानों का है. आज पंजाब में मुद्दा एमएसपी का है. आज पंजाब में मुद्दा बेरोजगारी का होगा. इस तरह के मुद्दों से सिर्फ ध्यान भटकाया जा सकता है, जो वो कर रहे हैं.''

सिद्धू की वजह से गई थी कैप्टन की कुर्सी

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए उनके पास पाकिस्तान से संदेश आया था.

बता दें कि सिद्धू वर्तमान में कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष हैं. दोनों नेताओं के बीच विवाद गहराने के बाद अमरिंदर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद कांग्रेस ने एक दलित चेहरे को आगे करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी.

Punjab Election 2022: नवजोत सिद्धू का आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप, जनता चुनेगी अपना सीएम अभियान को बताया फर्जी