Punjab Election: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए गए 'जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री' कैंपेन को फर्जी करार दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने इसके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया. सिद्धू ने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से फर्जी अभियान चलाने के लिए आप के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का अनुरोध किया.

आप ने पिछले सप्ताह अपनी पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था. केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्हें जनता चुनेगी अपना सीएम अभियान के तहत 13 से 17 जनवरी तक 21.59 लाख से अधिक प्रतिक्रियाएं मिली थीं और 93.3 प्रतिशत लोगों ने भगवंत मान का नाम दिया था. केजरीवाल ने कहा था कि सिद्धू को 3.6 फीसदी वोट मिले.

सिद्धू ने कॉल रिकॉर्ड पर उठाए गंभीर सवाल

सिद्धू ने कहा कि इतने सारे कॉल एक निजी नंबर पर कुछ दिनों में प्राप्त नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ''अगर हम इस आंकड़े को गणित गणनाओं के हिसाब से देखने की कोशिश करते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है. आमतौर पर, इस तरह की कॉल में कम से कम 15 सेकंड लगते हैं, फिर एक दिन में केवल 5,760 कॉल प्राप्त की जा सकती हैं और चार दिनों में 23,040 कॉल ही प्राप्त हो सकेंगी.''

सिद्धू ने कहा कि कि कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है कि केजरीवाल किस तरह से पंजाब के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप का यह अभियान लोगों को बेवकूफ बनाने की चाल के अलावा और कुछ नहीं है.

निर्वाचन आयोग को दी गई शिकायत में सिद्धू ने लिखा है कि आप को लगभग सात लाख व्हाट्सएप संदेश, 2.50 लाख वॉयस संदेश और लगभग आठ लाख वॉयस कॉल मिले. सिद्धू ने निर्वाचन आयोग से इस फर्जी अभियान को चलाने के लिए आप के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आग्रह किया.

Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह का आरोप- सिद्धू ने किया अवैध रेत खनन में शामिल विधायकों का बचाव