Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेन और मेनिफेस्टो कमेटी को मंजूरी दे दी है. कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को दी गई है, जबकि राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा मेनिफेस्टो कमेटी की अगुवाई करेंगे.


कांग्रेस पार्टी की ओर से बयान जारी कर कैंपेन और मेनिफेस्टो कमेटी की नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी गई है. सुनील जाखड़ की अगुवाई वाली कैंपेन कमेटी में 25 मेंबर्स को जगह मिली है, जबकि मेनिफेस्टो कमेटी में 20 मेंबर्स रहेंगे.


मेनिफेस्टो कमेटी में डॉक्टर अमर सिंह को संयोजक बनाया गया है, जबकि सह संयोजक की जिम्मेदारी मनप्रीत सिंह बादल को दी गई है. पंजाब सरकार में डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे ओपी सोनी को भी मेनिफेस्टो कमेटी में जगह दी गई है.


इन नेताओं को भी बनाया गया है मेंबर


कैंपेन कमेटी में सुनील जाखड़ के अलावा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को संयोजक बनाया गया है. अमरजीत सिंह को सहसंयोजक की जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा भारत भूषण, राज कुमार और अमरिंदर सिंह जैसे बड़े नेताओं को मेंबर बनाया गया है.


इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, सदन में पार्टी के नेता, पार्टी के सभी सांसद और राज्य कांग्रेस के सभी कार्यकारी अध्यक्ष मेनिफेस्टो और कैंपेन कमेटी के मेंबर होंगे.


Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू के 'पंजाब मॉडल' से चरणजीत चन्नी गायब, कहा- राज्य में चल रहा है माफिया राज