Charanjit Singh Channi on Surgical Strike: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश का हर नागरिक यह चाहता है कि भारत जल्द पाकिस्तान से बदला ले. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है. हालांकि, इस बीच कांग्रेस के ही नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर 2016 सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए और बाद में पलटते दिखे.
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए मोदी सरकार से 2016 सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग लिए थे. हालांकि, कुछ ही समय बाद उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया.
एक दिन के अंदर बयान में बदलाव?दरअसल, बीते शुक्रवार (2 मई) को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बयान में कहा था, "हमारे देश में कोई बम गिरे तो हमें पता नहीं चलेगा? मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं." हालांकि, अब मीडिया को दिए बयान में वह कह रहे हैं, "सर्जिकल स्ट्राइक की बात है ही नहीं. न उसके सबूत मांगे जाते हैं और न मैं अब मांग रहा हूं."
'मोदी सरकार के साथ है कांग्रेस'- चरणजीत चन्नीन्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर कहना चाहता हूं कि कांग्रेस हर तरीके से चट्टान की तरह सरकार के साथ खड़ी है. सरकार उनका हवा-पानी बंद करे या जो भी एक्शन ले, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. सरकार का जो भी एक्शन होगा, हम उसका समर्थन करेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "हम उनके (आतंकवादियों के) खिलाफ कड़े से कड़ा एक्शन चाहते हैं और जो लोग वहां मारे गए हैं, उनके परिवार को इंसाफ चाहिए. यह हमारी मांग है और उसे पूरा होना चाहिए. आज सरकार से अपेक्षा है कि ये हो. सर्जिकल स्ट्राइक की बात है ही नहीं. न उसके सबूत मांगे जाते हैं और न मैं अब मांग रहा हूं. मैं बस यह कह रहा हूं कि इस बात को इधर-उधर घुमाने की कोशिश मत करो. बात उन निर्दोष सैलानियों की है जिनको धर्म पूछ कर मारा गया, उनको आज इंसाफ चाहिए. हम सरकार के साथ हैं."