Punjab News: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ और नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला से टिकट दिया जा सकता है. मनीष तिवारी फिलहाल श्री आनंदपुर साहिब से सांसद हैं जबकि सिद्धू अमृतसर से सांसद रह चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से सिद्धू के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें चल रही थीं लेकिन उन्होंने यह कहकर इस पर विराम लगा दिया कि ''जहां हूं वहीं रहूंगा.''


चंडीगढ़ सीट की बात करें तो यहां से फिलहाल बीजेपी की किरन खेर सांसद हैं और पिछले दो चुनावों में यहां से निर्वाचित हुई हैं. वहीं पटियाला सीट पर कांग्रेस की ही प्रणीत कौर सांसद हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत दूसरे राज्यों में गठबंधन किया है लेकिन पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 


मनीष तिवारी और नवजोत सिंह सिद्धू की चुनावी राजनीति की बात करें तो मनीष तिवारी, मनमोहन सिंह सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे हैं. 2009 में उन्होंने  लुधियाना सीट से चुनाव जीता था. कांग्रेस ने 2014 में भी उन्हें यहीं से टिकट दिया था लेकिन चुनाव से ठीक पहले वह अस्वस्थ हो गए थे. उन्होंने अपनी बीमारी का हवाला देकर चुनाव न लड़ने की बात कही थी जिसके बाद कांग्रेस ने लुधियाना से प्रत्याशी बदल दिया था. 


वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के टिकट से दो बार अमृतसर से सांसद निर्वाचित हुए थे. 2016 में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी और पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ा था. अमृतसर सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. सिद्धू पंजाब सरकार में मंत्री रहे हैं और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.


ये भी पढ़ेंLok Sabha Elections: हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की रेस में ये नाम, जानें कौन-कौन शामिल?