Haryana News: हरियाणा विधानसभा का बजट 23 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पेश करने वाले है. विधानसभा का बजट सत्र दो चरणों में 20 फरवरी से शुरू होगा जो 22 मार्च को खत्म होगा. वही हरियाणा के वित्त मंत्री भी होने के नाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 23 फरवरी को वार्षिक बजट पेश करेंगे. लोकसभा की तर्ज पर ही अब नई परंपरा के अनुसार 24 फरवरी से लेकर 16 मार्च तक सत्र का अवकाश रहेगा. इस दौरान विधानसभा की विशेष कमेटियां बजट के प्रस्वात का अध्ययन करेंगी.  


बैठक में लिए गए निर्णय
विस स्पीकर डा. ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक हुई. बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज के अलावा कई मंत्री भी शामिल हुई. बैठक के दौरान ये सब निर्णय लिए गए है. 20 फरवरी को राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरूआत की जाएगी. अभिभाषण को लेकर 21 और 22 फरवरी को चर्चा की जाएगी, वही 22 फरवरी सीएम मनोहर लाल खट्टर विपक्ष के सवालों का जवाब भी देंगे. वही 23 फरवरी को प्रश्नकाल के बाद सीएम खट्टर बजट पेश करेंगे. 23 फरवरी से 16 मार्च तक के ब्रेक के बाद 17 मार्च से बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत होगी. इस दिन बजट को लेकर चर्चा की जाएगी. वही 22 मार्च को सत्र का आखिरी दिन होगा इस दिन कई विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे. 


इनेलो ने लगाए 18 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
इंडियन नेशनल लोकदल विधानसभा में पेश होने वाले बजट सत्र के लिए 18 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए हैं. इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहना है कि उन्होंने बजट सत्र के लिए बेरोजगारी, गन्ने की एमएसपी ना बढ़ाने, बुजुर्गों की पेंशन काटने, स्कूलों के समायोजन बंद करने के अलावा कई प्रस्ताव दिए है. वही विस स्पीकर डा. ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि बजट सत्र के लिए 51 विधायकों की ओर से भेजे गए प्रश्न भी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: सोनीपत जिले से 4 विवाहित महिलाएं गायब, 1 महिला की तो 20 दिन पहले हुई थी शादी