Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ एक ''अस्थायी समूह'' है और यह बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि हरियाणा सरकार ने राज्य में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को कुछ ही घंटों में नियंत्रित कर लिया. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इस पर फैसला दिल्ली में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''कोई चुनौती नहीं है, न ही कोई डर है.


‘खट्टर बोले पीएम मोदी से डरता है विपक्ष’
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 'वे (विपक्ष) PM मोदी से डरता हैं, इसलिए वे भावनात्मक मुद्दा बनाने के लिए ‘इंडिया’ नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह उनकी मजबूरी है. उन्होंने कहा, 'लेकिन ऐसा नहीं है कि इंडिया नाम से कोई बड़ा फर्क पड़ेगा. एक बार डीके बरुआ ने कहा था कि 'इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा'. इंडिया नाम इस्तेमाल करने से कोई फर्क नहीं पड़ता, सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति और पार्टी की विचारधारा क्या है. उनकी उपलब्धियां क्या हैं, उनके कार्यों का लोगों पर क्या प्रभाव है. खट्टर ने कहा कि विपक्षी गठबंधन एक 'अस्थायी समूह' है. 


बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर भी बोले CM खट्टर 
नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बारे में पूछे जाने पर सीएम खट्टर ने दावा किया कि उन्होंने इस पर चार घंटे के भीतर नियंत्रण कर लिया था. समान नागरिक संहिता पर खट्टर ने कहा कि वह इसके पक्ष में हैं. राज्य में जजपा-भाजपा गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि यह (2019 के) विधानसभा चुनाव के बाद मजबूरी में बनाया गया गठबंधन था. उन्होंने कहा, ''हमारा चुनाव बाद का गठबंधन था क्योंकि हमें कुछ सीट कम पड़ रही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जजपा के साथ गठबंधन पर फैसला बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: CM भगवंत मान का सुनील जाखड़, सुखबीर सिंह बादल और राजा वडिंग को खुला चैलेंज, कहा- ‘रोज-रोज की किच के बजाय..