Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि मंगलवार को कार फ्री डे मनाया जाएगा. उनकी तरफ से कहा गया था कि इस पहल के तहत, सभी सरकारी अधिकारियों को मंगलवार को साइकिल से यात्रा करनी होगी. इसके बाद मंगलवार को वो खुद भी साइकिल चलाते हुए दिखाई दिए थे. वहीं आज फिर मंगलवार को कार फ्री डे पर मुख्यमंत्री करनाल में थे. इस दौरान वो बाइक चलाकर एयरपोर्ट पर पहुंचे.  


‘ट्रैफिक कम करने का एक छोटा सा प्रयास’
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर बाइक चलाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसपर उन्होंने लिखा है कि "कार फ्री डे" हो या "नशामुक्त हरियाणा" बनाने का संकल्प हो बिना जनसहयोग के पूरा नहीं हो सकता! “कार फ्री डे” पर करनाल एयरपोर्ट तक की यात्रा बाइक द्वारा करके, आज के दिन कार ट्रैफिक कम करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा भी रहा. मुझे आशा है कि प्रदेश के जागरूक लोग इस सन्देश को आगे बढ़ाकर लोगों को 'मात्र एक दिन' कार त्यागने को प्रेरित करेंगे. आपको बता दें कि सीएम खट्टर अपने घर से लेकर एयरपोर्ट तक खुद ही बाइक चलाकर पहुंचे. 



अधिकारी पैदल ही पहुंचे अपने ऑफिस
आज मंगलवार को कार फ्री डे होने के चलते DC अनीश यादव और SP शशांक कुमार सावन पैदल ही अपने ऑफिस पहुंचे. उनकी सिक्योरिटी भी पैदल साथ में रही. वहीं निगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, SDM अभिनव मेहता व DSP नयाब सिंह साइकिल से अपने कार्यालय पहुंचे.


साइक्लोथॉन यात्रा का समापन
हरियाणा के करनाल में सोमवार को साइक्लोथॉन यात्रा समापन समारोह रखा गया था. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि नशे के विरुद्ध केवल यात्रा भर से ही हमारा लक्ष्य पूरा नहीं होगा, इसे जड़ से मिटाने के लिए हमें लगातार जनजागरण करना होगा. नशे को खत्म करने के लिए हमें नशे की सप्लाई चेन को तोड़ना होगा, जिसके लिए सरकार नशा तस्करों पर बड़ी जिम्मेदारी के साथ कार्रवाई कर रही है. इस दौरान सीएम खट्टर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशे को समाज से मिटाने के लिए कई संकल्प दिलवाए. 


यह भी पढ़ें: Punjab: मुक्तसर पुलिस की हवालात में वकील से 'क्रूरता', SP समेत इन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज