Haryana News: हरियाणा के नूंह (Nuh) में हुई हिंसा के बाद पहली बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम खट्टर ने हिंसा वाले स्थान नलहड़ के शिव मंदिर (Shiv Temple) में जलाभिषेक किया. इसके बाद में नूह हिंसा में शहीद हुए लोगों के घर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. साथ ही मुख्यमंत्री तावडू में खनन माफियाओं की ओर से शहीद हुए डीएसपी के परिवार को भी शांतवना देने पहुंचे.


नूंह दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले शिव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. इसके बाद नूंह हिंसा में जान गंवाने वाले युवक शक्ति के घर भी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया.



पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भी की शिरकत


इसके बाद सीएम खट्टर ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की. शहीद पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी. खनन गतिविधि को रोकने में शहीद हुए डीएसपी सुरेंद्र के पुत्र सिद्धार्थ और सिपाही सत्यवीर की पत्नी सुनीता को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. इस दौरान शहीद डीएसपी के परिवार को भी हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया.


मोनू मानेसर और मामन खान भी हुए थे गिरफ्तार


बता दें कि नूंह के नल्हड़ के महादेव मंदिर में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. नूंह जिले में सांप्रदायिक हिंसा 31 जुलाई को भड़की और गुरुग्राम, सोहना और राज्य के अन्य जिलों तक फैल गई, जो कई दिनों तक जारी रही. हिंसा में कम से कम छह लोग मारे गए, जबकि 200 अन्य घायल हो गए. इस मामले में स्वघोषित गौरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर के अलावा कांग्रेस विधायक मामन खान को भी गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दोनों इस मामले में जमानत पर बाहर हैं.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Gurugram: 69 शिकायतों में 73 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कैसे बनाता था शिकार?