Manohar Lal Khattar on Bittu Bajragi Brother Death: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को नूंह हिंसा के आरोपी और गौ रक्षा फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के घर पहुंचे. सीएम खट्टर बिट्टू बजरंगी के घर उनके भाई महेश पांचाल की मौत पर संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सीएम खट्टर ने बिट्टू बजरंगी को भरोसा दिलाया कि उन्हें उचित न्याय मिलेगा. इसके बाद सीएम खट्टर फरीदाबाद के सेक्टर-12 में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के लिए रवाना हो गए.


बिट्टू बजरंगी के भाई को अज्ञात लोगों ने लगाई थी आग
आपको बता दें कि गौ रक्षा फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को 13 दिसंबर की रात को कुछ लोगों ने ज्वनशील पदार्थ ड़ालकर आग लगा दी थी. इसके दौरान महेश ने नाले में कूदकर अपनी जान बचाई थी. जिसके बाद किसी तरह महेश अपने घर पहुंचा जहां से उसे बीके अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते महेश को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. इसके बाद स्थिति और गंभीर होने के चलते महेश को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान 8 जनवरी को महेश की मौत हो गई.


बिट्टू बजरंगी के समर्थकों ने पुलिस पर लगाया था लापरवाही का आरोप
बिट्टू बजरंगी के भाई महेश का मंगलवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बिट्टू बजरंगी के समर्थकों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बल्लभगढ़-सोहना रोड़ पर जाम लगाया था. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की थी. जाम की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कहीं थी. तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने जाम खोला था. फिलहाल महेश की मौत का बिट्टू बजरंगी के समर्थकों में भारी रोष है.


यह भी पढ़ें: दिव्या पाहुजा मर्डर के तीन आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी, इनाम भी घोषित