Punjab Cabinet News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को संकेत दिया कि आम आदमी पार्टी (आप) के जो विधायक उनके मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना सके, उन्हें भविष्य में 'बड़ी जिम्मेदारियां' दी जा सकती हैं. मुख्यमंत्री का यह जवाब तब आया जब पत्रकारों ने सर्वजीत कौर मनुके और बलजिंदर कौर जैसे दो बार के विधायकों के बारे में पूछा जो राज्य मंत्रिमंडल में सोमवार को हुए विस्तार में जगह नहीं बना सके.

मान ने कहा कि पार्टी के सभी 92 विधायक 'हीरे' हैं और भविष्य में उन्हें 'बड़ी जिम्मेदारियां' दी जाएंगी। वह पहली बार जीते या दूसरी बार इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों ने 'आप' को बड़ी उम्मीदों के साथ सत्ता में चुना है। मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव कदम उठाने की कोशिश करूंगा. इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करके लिखा- पंजाब कैबिनेट में शामिल हुए सभी नए मंत्रियों को बहुत बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और अपनी ज़िम्मेदारी पूरी शिद्दत से निभाएंगे. इस नई शुरुआत के लिए सभी को बधाई.

Punjab Cabinet: पंजाब कैबिनेट का हुआ विस्तार, सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में इन 5 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

इन 5 विधायकों को बनाया गया मंत्री

बता दें कि आज सोमवार को पंजाब सरकार के कैबिनट का विस्तार हुआ है, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में फौजा सिंह सरारी, इंद्रबीर सिंह निज्जर, अमन अरोड़ा, चेतन सिंह जौरामाजरा और अनमोल गगन मान को सीएम भगवंत मान की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई है. पंजाब के इस कैबिनेट विस्तार में पांच विधायकों को पंजाब सरकार में मंत्री के रूप में शामिल किया है. इस समय पंजाब सरकार की कैबिनेट की संख्या मुख्यमंत्री सहित 15 हो गई है.

 Sidhu Moose Wala Murder Case: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर की हुई गिरफ्तारी