Punjab News: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने स्टूडेंट्स को आधुनिक लाइब्रेरी (Modern Library) का तोहफा दिया है. दरअसल, सरकार ने संगरुर (Sangrur) में बाबा बंदा सिंह बहादुर जिला लाइब्रेरी का नवीनीकरण कराया है. इसमें विदेशी लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं होंगी. सीएम भगवंत मान ने इस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया.


युवाओं को लाइब्रेरी समर्पित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि लाइब्रेरी अल्ट्रा-मॉर्डन सुविधाओं से लैस है जिसमें कम्प्युटर सेक्शन, एयर कंडीशनिंग, आरओ वाटर सप्लाई उपलब्ध है. इस लाइब्रेरी में एकसाथ 250 स्टूडेंट्स बैठ कर पढ़ाई कर सकते हैं. इस लाइब्रेरी के नवीनीकरण के लिए सरकार ने करीब 1.12 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. सीएम मान ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए राज्य की अन्य लाइब्रेरी का इसी तरह नवीनीकरण किया जाएगा. 


मुफ्त में यूपीएससी की तैयारी कराएगी सरकार
सीएम ने साथ ही कहा कि राज्य सरकार पूरे पंजाब में आठ कोचिंग क्लास भी खोलेगी जिसमें आईएएस और पीसीएस की मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी. सीएम मान ने कहा कि करीब एक साल के अंदर 30,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं को चऱणबद्ध तरीके से जॉब दे रही है जिसमें पारदर्शिता और मेरिट दो मुख्य स्तंभ हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में फुल-प्रूफ प्रक्रिया अपनाई जा रही है और यही वजह है कि 30 हजार में से एक भी नियुक्ति रद्द नहीं हुई है.



लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ते नजर आए सीएम मान
सीएम भगवंत मान ने लाइब्रेरी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. सीएम मान ने ट्वीट किया, 'अत्याधुनिक बाबा बंदा सिंह बहादुर जिला लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जिसे 1.12 करोड़ रुपये में बनाया गया है. यह देखकर खुशी हो रही है कि यह आधुनिक लाइब्रेरी युवाओं के साथ सभी वर्गों के लिए उपयोगी होगा. आने वाले दिनों में पंजाब के हर जिले में ऐसी और लाइब्रेरी बनाई जाएगी.' 


ये भी पढ़ेंGurbani Telecast Issue: गुरबाणी के प्रसारण को लेकर लागू नहीं होने दिया जाएगा सीएम मान का फैसला, SGPC ने किया ऐलान