Punjab Latest News: पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को चंडीगढ़ में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले उन छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर युवाओं के सामने नायाब उदाहरण पेश किया. ऐसे छात्रों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के विद्यार्थियों में सफल होने का गजब का जज्बा है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "शिक्षा क्रांति का मुख्य उद्देश्य पंजाब को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनाना है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र अपनी काबिलियत का सबूत दे रहे हैं. भगवंत सिंह मान ने भरोसा दिलाया कि पंजाब के युवाओं को और सशक्त बनाने के लिए शैक्षणिक सुधारों को लागू करने का काम जारी रहेगा."
पंजाब को बनाएंगे तकनीकी हब- CM
पंजाब के सीएम ने आगे कहा, "पंजाब एक तकनीकी हब बनने की राह पर है. वह दिन दूर नहीं, जब उच्च-स्तरीय प्रौद्योगिकी कंपनियां पंजाब के युवाओं को भर्ती करने के लिए कतार में लगेंगी. यह परिवर्तन पंजाब को नवीनता, तकनीकी प्रगति और आर्थिक विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा."
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने घोषणा की कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित करने के लिए पंजाब भर में आठ यूपीएससी कोचिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि प्रत्येक केंद्र में एक पुस्तकालय, छात्रावास और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करने के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
सीएम ने छात्रों को ग्रासरूटर बनने के लिए प्रेरित किया
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि ये केंद्र पंजाब के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में अग्रणी रैंक हासिल करने के काबिल बनाने में मदद करेंगे. विद्यार्थियों को जमीन से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भगवंत सिंह मान ने उन्हें "पैराशूटर" की बजाय "ग्रासरूटर" बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जो लोग जमीन से उठते हैं वे चुनौतियों को जीतने और बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए बेहतर ढंग से तैयार होते हैं. उन्होंने कहा कि पैराशूटर आसमान से आते हैं लेकिन अंत में जमीन पर गिरते हैं और दूसरी ओर "ग्रासरूटर" जमीन से उठते हैं और आसमान छूते हैं.
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने उन विद्यार्थियों को बधाई दी, जिन्होंने महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने के बावजूद परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले सरकारी स्कूलों के 260 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जो सरकार की शैक्षणिक पहलों के लगातार सफल परिणामों को उजागर करता है.