Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को चंडीगढ़ में राष्ट्रीय और एशियाई खेलों के 168 विजेता खिलाड़ियों को 33.83 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी हमारा गौरव हैं. सीएम मान ने कहा कि एक खेल प्रेमी के तौर पर आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि खेलों में पंजाब का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को इनामी राशि देकर सम्मानित किया.


मुख्यमंत्री ने कहा, "एशियन गेम्स और नेशनल गेम्स में जीत हासिल करने वाले 168 खिलाड़ियों को 33.83 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई. एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड़, रजत पदक विजेता को 75 लाख और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपये दिए गए. साथ ही सभी परिवारों को बधाई दी. मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में पदकों की संख्या बढ़ेगी और पंजाब खेलों में अग्रणी होगा."



युवाओं को मिल रही हैं नौकरियां- सीएम मान


सीएम मान ने आगे कहा, "मैंने पंजाब में खुशी के कार्यक्रमों का सपना देखा था, जो सच हो रहा है. अब सप्ताह में दो-दो, तीन-तीन बार खुशी और जश्न के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं." उन्होंने कहा कि हम पंजाबी हैं. मौका मिले तो नंबर वन से कम पोजीशन हमें पसंद नहीं. चाहे किसी भी फील्ड में जाएं, अपना खेल खेलते हैं. दारा सिंह और मिल्खा सिंह जैसे बड़े नाम इसकी मिसाल हैं.


साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को आर्थिक तंगी और सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. जीतने के बाद पूरी दुनिया इनाम देती है. लेकिन, हम एशिया खेलों की तैयारी के लिए 8 लाख रुपये और ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए हर खिलाड़ी को 15 लाख रुपये देंगे. हम नहीं चाहते कि हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अर्थव्यवस्था के कारण अपने सपनों को मारना पड़े.


ये भी पढ़ें- Punjab Politics: पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर BJP के निशाने पर मान सरकार, सुनील जाखड़ बोले- ‘राज्य पूर्ण अराजकता...’