PSEB Punjab Class 10 Results: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB)  ने आज 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें फरीदकोट की गगनदीप कौर पहले तो नवजोत दूसरे और हरमनदीप कौर तीसरे स्थान पर रही है. सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर पास होने वाले बच्चों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा- PSEB 10वीं के नतीजे आज घोषित हुए. हमारी बेटियां फिर जीतीं. फरीदकोट जिला पहले दूसरे और मनसा जिला तीसरे स्थान पर रहा. सभी उत्तीर्ण बच्चों और अभिभावकों-शिक्षकों को बधाई. वादे के अनुसार अव्वल बच्चों को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.



गगनदीप कौर को मिले 650 में से 650 नंबर


दसवीं के परीक्षा परिणाम में फरीदकोट की गगनदीप कौर को 650 में से 650 नंबर मिले है. वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाली नवजोत को 650 में से 648 नंबर मिले है. वही तीसरे नंबर पर रहने वाली हरमनदीप कौर को 650 में से 646 अंक मिले है. इस बार दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 97.56 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए है. लगभग 3 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. 


‘उम्मीद नहीं थी ये नतीजा आएगा’


पहले स्थान पर रहने वाली छात्रा गगनदीप कौर का कहना है कि उसे उम्मीद नहीं थी ये नतीजा आएगा. गगनदीप ने कहा वो इस परिणाम के लिए भगवान की शुक्र करती है साथ ही साथ माता-पिता और अध्यापकों का धन्यवाद करती है. गगनदीप ने बताया कि वो सुबह और रात को पढ़ाई करती थी. इसके अलावा उसने कैरम बोर्ड के खेल में स्टेट लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था. गगनदीप के पिता खेती करते है वहीं माता घर संभालती है. गगनदीप बैंकिंग के क्षेत्र मे आगे बढना चाहती है.


‘लड़कियों को कम नहीं समझना चाहिए’


दूसरे स्थान पर रही नवजोत कौर ने कहा कि भगवान का शुक्रिया करती हूं. लड़कियों को कम नहीं समझना चाहिए. जो काम लड़कों से नहीं होते वो लड़कियां कर जाती है. नवजोत ने कहा कि वो नॉन मेडिकल की पढ़ाई करके इंजीनियर बनना चाहती है. नवजोत ने कहा कि उसे विदेश से पढाई करने का शौक है और पढाई के बाद देश में आकर सेवा करना चाहती है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Drugs Case: राजजीत की गिरफ्तारी के सवाल पर पंजाब DGP ने साधी चुप्पी, बिना जवाब दिए कार्यक्रम से निकले