Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक फैक्ट्री में अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट का मामला सामने आया है, लूटपाट के दौरान बदमाशों ने फैक्ट्री के एक कर्मचारी पर पत्थरों से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के नालंदा निवासी जिंदर सिंह (36) रविवार को सेक्टर 37 में एक गोदाम के पास खून से लथपथ पड़ा पाया गया था. मृतक की पत्नी मोनी कुमार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था मृतकबिहार के नालंदा निवासी मृतक जिंदर सिंह की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका पति गुरुग्राम के सेक्टर 37 की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था. शनिवार को भी वो अपने काम पर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. उसका शव सेक्टर 37 के ही गोदाम के पास खून से लथपथ पड़ा पाया गया. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

कुछ दिन पहले भी हुई एक घटनाबीती 10 अप्रैल को भी एक कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया था. उद्योग विहार में स्थित पर्ल ग्लोबल नामक एक कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर दी गई थी. 45 वर्षीय अजीत सिंह का शव कापसहेड़ा बार्डर पर लोहे के पुल के नजदीक खून से लथपथ पाया गया था. मृतक के बेटे ने उद्योग विहार थाना पुलिस में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. मृतक के बेटे ने अपनी शिकायत में बताया था कि वो बिहार के सिवान जिले के रहने वाले है और काफी सालों से दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में किराए पर रह रहे है. प्रतिदिन की तरफ उसका पिता 10 अप्रैल को अपनी ड्यूटी पर गया था, लेकिन वो वापस नहीं लौटा तो छानबीन की गई. उसका शव कापसहेड़ा बार्डर के नजदीक एक पुल के नीचे से बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें: Punjab-Haryana Weather Today: हीट स्ट्रोक’ के अलर्ट के बीच मौसम लेगा करवट, पंजाब-हरियाणा के इन इलाकों ने आज हो सकती है बारिश