Punjab Latest News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक तनाव रहा था. इस दौरान पाकिस्तान से सटे कई राज्यों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट हुआ था. इसके बाद एक बार फिर से आज यानी गुरुवार को मॉक ड्रिल होना था, जिसे टाल दिया गया. इस मॉक ड्रिल का नाम ऑपरेशन शील्ड दिया गया था.
इस बीच पंजाब सरकार ने बुधवार (28 मई) को केंद्र को पत्र लिखकर नागरिक सुरक्षा अभ्यास के लिए तीन जून की तारीख का प्रस्ताव दिया है. पंजाब सरकार ने कहा कि उनके नागरिक सुरक्षा कर्मचारी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की ओर से आयोजित एक प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. पंजाब के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने तीन जून को अभ्यास आयोजित करने के राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.
केन्द्र सरकार ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक पश्चिमी सीमा से सटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास करने का निर्णय लिया था, जिसमें दुश्मन के विमानों, ड्रोनों, मिसाइल आदि से होने वाले हवाई हमलों का सामना करने के तरीके सिखाए जाने थे.
किस तारीख को होगा अभ्यास?
इससे पहले जारी एक संदेश में अग्निशमन सेवा और होमगार्ड महानिदेशालय ने कहा था कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास 'ऑपरेशन शील्ड' जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में होगा. पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा था कि गुरुवार को नागरिक सुरक्षा अभ्यास का संदेश मिलने के बाद उन्होंने सरकार के समक्ष यह मामला उठाया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद राज्य प्राधिकारियों ने अभ्यास के लिए तीन जून की तारीख प्रस्तावित की, जिसे केन्द्र सरकार ने स्वीकार कर लिया.
यह भी पढ़ें- रिश्वत मामले में चार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद फाजिल्का SSP निलंबित, जानें क्यों हुई ये कार्रवाई?