Brijendra Singh Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार लोकसभा सीट से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज (10 मार्च) को सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. वहीं इस्तीफे के बाद बृजेंद्र सिंह अपने पिता बीरेंद्र सिंह के साथ दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस बीच राजनीतिक गलियारों में उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है.


बृजेंद्र सिंह अपने अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'कुछ राजनीतिक कारणों की वजह से मैंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हिसार से लोकसभा सांसद बनाकर जनता की सेवा का मौका देने के लिए मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं.'






इस वजह से छोड़ा बीजेपी का साथ
हरियाणा के हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह को बीजेपी में अपना भविष्य नजर नहीं आ रहा था. साथ ही हरियाणा को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट अभी नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि पहली लिस्ट में बृजेंद्र सिंह टिकट कटने या उनके हिसाब से सीट न मिलने की बात सामने आ रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वजह से बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ने का फैसला लिया है. 


बता दें पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने पिछले कुछ दिनों से कई बार बीजेपी के फैसलों पर सवाल उठाया था. खासकर जेजेपी के साथ हरियाणा में गठबंधन करने पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. एक हफ्ते पहले भी उन्होंने कहा था कि बीजेपी जेजेपी के गठबंधन से जितना जल्दी पीछा छुड़ा लेगी, उतना ही अच्छा रहेगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि बीजेपी को गठबंधन की जरूरत नहीं है. हालांकि, उनकी बातों को बीजेपी ने तरजीह नहीं दी.


जेजेपी अब बीजेपी के साथ गठबंधन में है और कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जाहिर है बृजेंद्र सिंह का टिकट कटना तय था. इसलिए अब वह कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं. 2019 में बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को हराया था और कांग्रेस से भव्य विश्नोई तीसरे नंबर पर थे. 



ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: क्या हरियाणा की सीटों पर BJP और JJP में होगा गठबंधन? दुष्यंत चौटाला ने दिया यह जवाब