Chandigarh PGI Fire: चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस्ड कार्डियक सेंटर में उस समय आग लग गई, ऑपरेशन थिएटर में एक मरीज की सर्जरी चल रही थी. इस दौरान मरीज को तुरंत शिफ्ट किया गया. जानकारी के अनुसार, कार्डियक सेंटर की चौथी मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर में आग लग गई. तभी मरीज को साथ के ICU में शिफ्ट किया गया.

पीजीआई प्रशाशन के मुताबिक, ये माइनर आग थी और पांच मिनट में इस पर काबू पा लिया गया. हादसा दोपहर करीब 1.15 पर हुआ था. आग लगने की वजह ऑपरेशन थिएटर में इलेक्ट्रिक सॉकेट में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. 

पहले भी लग चुकी है आगमालूम हो, यह पहली बार नहीं है जब इस पीजीआई में आग लगी हो. इससे पहले भी कई बार यहां आग लग चुकी है. पिछले साल 10 अक्टूबर 2023 को चंडीगढ़ पीजीआई में भीषण आग लगने से हड़कंप मच चुका है. आग लगने की वजह से पीजीआई नेहरू अस्पताल में इमरजेंसी से लेकर आईसीयू तक हर जगह धुआं-धुआं हो गया था. हादसे में करीब 415 मरीजों को बचाया गया था. उस दौरान आग लगने से भारी नुकसान हुआ था. 

इसके बाद, 16 अक्टूबर 2023 को चंडीगढ़ पीजीआई के आई सेंटर में भी आग लग चुकी है. तब बैटरी में शॉर्ट सर्किट होना इसका कारण बताया जा रहा था. 

पीजीआई में लगी आगगौरतलब है कि पीजीआई में मौजूद लोगों ने बताया कि एडवांस कार्डियक सेंटर के प्राइवेट आईसीयू रूम में आग लग गई थी. उस दौरान वॉर्ड में मरीज और बच्चे थे. आग लगने की ख़बर फौरन पीजीआई प्रशासन को दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए टीम पहुंची. कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया. 

माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, लेकिन अभी इस मामले में जांच होनी है. उस समय तक पीजीआई का स्टाफ वहां मौजूद था और आम जनता को जाने नहीं दिया जा रहा था. 

यह भी पढ़ें: पंजाब में लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में BJP ने चौंकाया? पढ़ें ये पांच बड़ी बातें