Chandigarh News: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से अनोखी पहल शुरू की गई है. चंडीगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट 18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन करेगा. लकी ड्रॉ के दौरान कम से कम 200 लोगों को चुना जाएगा.


हेल्थ डिपार्टमेंट ने एलान किया है कि लकी ड्रॉ के विजेताओं के नाम की घोषणा दिसंबर के पहले हफ्ते में की जाएगी. लकी ड्रॉ के दौरान 200 लोगों को कम से कम एक हजार रुपये के गिफ्ट या फिर कूपन दिए जाएंगे. 


केंद्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ में 8.4 लोगों को वैक्सीन लगाने का टॉरगेट रखा गया है. चंडीगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से सभी योग्य नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट सभी योग्य लोगों को कोविड के खिलाफ दूसरी डोज लगा पाने में कामयाब नहीं हुआ है.


70 फीसदी लोगों को लगे दोनों डोज


हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक चंडीगढ़ में करीब 9.33 लाख लोगों को कोविड-19 की पहली डोज लगाई गई है. इसमें से 70 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. 


हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में दूसरे संस्थाओं से भी योगदान देने की अपील की गई है. हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि कोई भी संस्था जो कि 25 या उससे ज्यादा लोगों को गिफ्ट या फिर कूपन देना चाहती है, वह इस पहल के साथ जुड़ सकती है. 


क्या Harsimrat Kaur Badal लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव? शिरोमणि अकाली दल ने दिया जवाब