Punjab News: पंजाब में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. सत्ता में वापसी के लिए शिरोमणि अकाली दल (Akali Dal) ने पूरा जोर लगा रखा है. शिरोमणि अकाली दल ने हालांकि साफ कर दिया है पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. अकाली दल ने कहा है कि प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) के चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति साफ नहीं है.


शिरोमणि अकाली दल इस बार बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतर रही है. अकाली दल की ओर से अब तक 83 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. हरसिमरत कौर बादल के चुनाव लड़ने से जुड़े एक सवाल पर सुखबीर बादल ने कहा, ''नहीं हरसिमरत कौर बादल चुनाव नहीं लड़ने जा रही हैं. यह बात पार्टी ने पहले ही तय कर ली थी.''


प्रकाश सिंह बादल के चुनाव लड़ने पर शिरोमणि अकाली दल ने फैसला नहीं लिया है. सुखबीर बादल ने कहा, ''प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है. पार्टी इस बारे में विचार कर रही है. जैसे ही कोई फैसला होगा आपको जानकारी दे दी जाएगी.''


केंद्रीय मंत्री रही हैं हरसिमरत कौर बादल


हरसिमरत कौर बादल पंजाब के बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. हरसिमरत कौर केंद्र की एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री थीं. लेकिन कृषि कानूनों के विरोध में उन्होंने इस्तीफा देने का एलान कर दिया था.


शिरोमणि अकाली दल के लिए हालांकि पंजाब का विधानसभा चुनाव आसान नहीं रहने वाला है. पंजाब की सियासत में किसान आंदोलन इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा है. किसान नेता अकाली दल से चुनाव प्रचार रोकने की अपील कर चुके हैं. लेकिन अकाली दल ने ऐसा नहीं किया और इसी वजह से अकाली नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. 


आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं The Great Khali, केजरीवाल ने कहा- साथ मिलकर बदलेंगे पंजाब