Chandigarh: सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के हारे हुए उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर घोषित कर दिया. इसको लेकर कांग्रेस-AAP के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इस कड़ी में कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला है. सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है.


पवन बंसल ने आगे कहा कि चंडीगढ़ मेयर में बीजेपी ने जीत हासिल करने के लिए हर तरह की साजिश और धक्काशाही की. इनको अंदाजा नहीं था कि सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र को बचाने के लिए, लोकतंत्र की हत्या होने से बचाने के लिए क्या कुछ नहीं कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट के पास सब अधिकार है. 


इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को विजेता घोषित किया
कांग्रेस नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से वीडियोग्राफी और बैलेट पेपर की जांच की गई तो साफ हो गया कि रद्द किए आठों बैलेट पेपर ठीक हैं. कहीं इसमें कोई खराबी नहीं है. इससे स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को ये वोटिंग की गई थी. 12 वोट कांग्रेस-AAP के उम्मीदवार को पहले मिल चुके हैं और आठ ये लगाकर उनके अब 20 वोट हो गए. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया.


सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या बोले कुलदीप कुमार?
सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के फैसले को पलट दिया. इस पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार का कहा कि उन्हें भरोसा था कि कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा. बीजेपी ने लोकतंत्र को कुचलने का काम किया है. उन्हें विश्वास था कि जीत मिलेगी. सच को परेशान किया जा सकता है लेकिन दबाया और कुचला नहीं जा सकता. 


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा सीमा पर अब JCB और मिट्टी हटाने वाली मशीन ले जाने पर रोक, DGP ने दिए आदेश